- Hindi News
- National
- Central Secretariat Service Employee Protest In North Block Over Promotion
नई दिल्ली12 दिन पहले
- कॉपी लिंक

केंद्रीय सचिवालय सेवा (CSS) में बड़ी संख्या में सेक्शन ऑफिसर (SO) के पद खाली पड़े हैं, जिन्हें ASO का प्रमोशन कर भरा नहीं जा रहा है। इससे गुस्साए कर्मचारियों ने शुक्रवार को नॉर्थ ब्लॉक के बाहर प्रदर्शन किया।
केंद्रीय सचिवालय सेवा के अधिकारियों की एसोसिएशन (सीएसएस फोरम) भी लगातार इस मुद्दे को उठा रही है। एसोसिएशन का कहना है कि प्रमोशन की राह देखते देखते कई अधिकारी तो रिटायर हो गए, लेकिन उनकी बात किसी से नहीं सुनी। प्रदर्शन कर रहे अधिकारी पिछले 9 साल से एक ही पद पर काम कर रहे हैं, ये सही नहीं है।
सेक्शन ऑफिसर के 1624 पद खाली हैं
साल 2013 बैच के करीब 1100 ASO ‘सेक्शन अफसर’ बनने की राह देख रहे हैं। इनमें से एक हजार ASO तो SO बनने के लिए जरूरी सभी शर्तों को पूरा करते हैं। इसके बावजूद अधिकारियों का प्रमोशन नहीं हो रहा है। एक RTI में पता चला है कि SO के कुल 1624 पद खाली पड़े हैं। इसके बाद भी पिछले साल सिर्फ 288 कर्मचारियों को ही प्रमोशन मिला है।
संसद में कांग्रेस उठा चुकी है ये मुद्दा
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी संसद में इस मुद्दे पर कार्मिक मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह को अगाह कर चुके हैं। इसके अलावा रणदीप सुरजेवाला और सुशील कुमार गुप्ता भी ASO को प्रमोशन न देने का मुद्दा उठा चुके हैं।
दिसंबर 2022 में 288 कर्मचारियों को मिला था प्रमोशन
यह पहला मौका नहीं है कि जब ASO प्रमोशन के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। दिसंबर 2022 में भी उन्होंने आठ साल से प्रमोशन न मिलने के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसके बाद 1 दिसंबर 2022 को 900 में सिर्फ 288 ASO को सशर्त प्रमोशन मिला था। डीओपीटी ने एडहॉक प्रमोशन के आदेश में कहा था कि नए SO डेस्क पैटर्न पर काम करेंगे। यानी उन्हें कोई सहायक स्टाफ नहीं मिलेगा।
सीएसएस फोरम ने इस आदेश को ऊंट के मुंह में जीरा बताया था। उन्होंने कहा कि 288 कर्मचारियों को प्रमोशन मिला है। इसमें से पचास अधिकारी तो रिटायर हो चुके हैं और कुछ ने नौकरी छोड़ दी है।