CBSE-12वीं का रिजल्ट:87.33% स्टूडेंट पास; फर्स्ट-सेकेंड-थर्ड डिवीजन नहीं देंगे, न मेरिट लिस्ट बनेगी
  • Hindi News
  • National
  • CBSE Result 2023 LIVE | CBSE 12th Toppers List Update; Delhi Indore Bhopal Jaipur Patna Ranchi

नई दिल्लीएक महीने पहले

  • कॉपी लिंक
मुरादाबाद के एक स्कूल में 12वीं का रिजल्ट आने के बाद अपनी सफलता का जश्न मनाते स्टूडेंट्स। - Dainik Bhaskar

मुरादाबाद के एक स्कूल में 12वीं का रिजल्ट आने के बाद अपनी सफलता का जश्न मनाते स्टूडेंट्स।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट जारी किया। इस साल कुल 87.33% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें से 90.68% लड़कियां और 84.67% लड़के हैं। लड़कियां, लड़कों के मुकाबले 6.01% आगे रहीं। 12वीं में 44 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने 95% और करीब 1.12 लाख स्टूडेंट्स ने 90% मार्क्स हासिल किए हैं।

त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास परसेंटेज के साथ टॉप पर है। 98.64% के साथ बेंगलुरु दूसरी, 97.40% के साथ चेन्नई तीसरी, 93.24% के साथ दिल्ली वेस्ट चौथी और 91.84% के साथ पांचवी पोजिशन पर है।

अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए 3 बड़े बदलाव

  • बोर्ड रिजल्ट के साथ स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं देगा।
  • इस बार किसी भी रीजन में मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी।
  • केवल सब्जेक्ट वाइज सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 0.1% स्टूडेंट्स को मेरिट सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

अपना रिजल्ट CBSE की वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ और मोबाइल ऐप उमंग, डिजिलॉकर पर भी देख सकते हैं।

नंबर बढ़वाने पास स्टूडेंट भी दे सकेंगे कम्पार्टमेंट एग्जाम
सीबीएसई के एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया कि जो बच्चे पास हो चुके हैं, लेकिन किसी एक सब्जेक्ट में इंप्रूव करना चाहते हैं, उन्हें मौका दिया जाएगा कि वे पूरक परीक्षा में बैठकर अपने नंबर इंप्रूव कर सकते हैं। इसी तरह यदि किसी स्टूडेंट को 5 में से एक सब्जेक्ट में 33% से कम मार्क्स मिले हैं, तो उसे कंपार्टमेंट एग्जाम पास करना होगा, जो जुलाई में होगा।

1 लाख 25 हजार 705 स्टूडेंट्स पूरक (कम्पार्टमेंट) परीक्षा देंगे। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट की फोटोकॉपी और रीवैल्युएशन 16 मई से करवा सकेंगे। बोर्ड ने 2024 की परीक्षाओं की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। ये परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी।

शुक्रवार को गुरुग्राम के एक स्कूल में सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद अपनी सफलता का जश्न मनाते स्टूडेंट्स।

शुक्रवार को गुरुग्राम के एक स्कूल में सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद अपनी सफलता का जश्न मनाते स्टूडेंट्स।

38.83 लाख स्टूडेंट्स ने दिया था CBSE एग्जाम
देश में CBSE 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की गई थी। 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 5 मार्च तक चली थीं। दोनों एग्जाम में 3883710 परीक्षार्थी बैठे थे। कक्षा 10वीं के 21,86,940 और 12वीं के 16,96,770 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।

रीजन वाइज स्टूडेंट्स के पास होने के आंकड़े…

10वीं का रिजल्ट भी जारी…93.12% स्टूडेंट्स पास
CBSE बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। 94.25% लड़कियां, तो 92.72% लड़के सफल हुए। यानी लड़कों के मुकाबले लड़कियां 1.98% ज्यादा पास हुईं। पढ़ें पूरी खबर…​​​

Previous articleनवजोत सिद्धू सिक्योरिटी केस में सुनवाई:पंजाब सरकार ने नहीं की रिपोर्ट पेश; केंद्रीय एजेंसियों से जवाब न आने का हवाला दिया
Next articleगुजरात में जजों के प्रमोशन पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे:68 जजों को पुराने पदों पर भेजा, इनमें राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले हरीश वर्मा भी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here