गांबिया में 66 बच्चों की मौत का मामला:शिकायत पर फिर खुली मेडेन फार्मा की फाइल; ACB ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे
  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Gambia 66 Children Death Case Drinking Cough Syrup Maiden Pharma Cough Syrup Haryana Anti Corruption Bureau (ACB)

चंडीगढ़7 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

गांबिया में 66 बच्चों की मौत का मामला एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। एक वकील की शिकायत पर कफ सिरप बनाने वाली मेडेन फार्मा कंपनी की फाइल हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने खोल दी है। इसके बाद सोनीपत स्थित मेडेन फार्मा कंपनी के बनाए जा रहे कफ सिरप के फिर से ACB ने सैंपल लिए। जो अब दोबारा जांच के लिए भेजे जाएंगे।

हरियाणा के एक वकील यशपाल ने सोनीपत की कफ सिरप निर्माता कंपनी को बचाने के लिए ड्रग कंट्रोलर पर सैंपल बदलने का आरोप लगाया है।

5 करोड़ रुपए की रिश्वत का आरोप
वकील यशपाल द्वारा ACB को भेजे अपने पत्र में आरोप लगाया है कि कफ सिरप निर्माता कंपनी मेडेन फार्मा से सैंपल लेकर केंद्र सरकार की लैब में जांच के लिए भेजे जाने थे। लैब में सैंपल पहुंचने से पहले ही ड्रग कंट्रोलर ने उन्हें बदल दिया। इसके एवज में ड्रग कंट्रोलर ने कंपनी से 5 करोड़ रुपए की रिश्वत ली गई है।

एसीबी कर रही पूछताछ
एडवोकेट यशपाल ने बताया कि उन्होंने 29 अप्रैल को ACB को शिकायती पत्र भेजा था। यशपाल ने दावा किया कि उन्हें मेडेन फार्मा कंपनी के 2 लोगों ने इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर जांच की और इस मामले से जुड़े कम से कम 40 लोगों से बातचीत की। इस दौरान रिश्वत का पता चला।

इस बारे में ACB के सूत्रों ने बताया कि कफ सिरप संबंधी शिकायत की जांच चल रही है। वहीं, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) जी अनुपमा ने बताया कि मामले में पूछताछ चल रही है।

जांच में चारों सैंपल सही मिले थे
गांबिया में 66 बच्चों की मौत के बाद मेडेन फार्मा के कफ सिरप के चार सैंपल जांच के लिए सरकारी लैब में भेजे गए थे। जांच में चारों की गुणवत्ता मानकों पर खरी उतरी थी। वहीं, WHO का कहना था कि इन सिरप के पीने से ही बच्चों की मौत हुई थी।

Previous articleचंबा में मनोहर मर्डर के आरोपियों का घर जलाया:पुलिस के आने से पहले भागे; धारा 144 लागू; तनावपूर्ण माहौल, CM ने शांति की अपील
Next articleइंडिगो प्लेन का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया:इस एयरलाइंस में 5 दिन में ऐसी दूसरी घटना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here