अटारी बॉर्डर पर BSF ने गिराया ड्रोन:आवाज सुनकर की फायरिंग, 2 किलो हेरोइन और अफीम की डिब्बियां बरामद

अमृतसर2 महीने पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब के अमृतसर बॉर्डर पर पाकिस्तानी तस्करों की एक और कोशिश BSF ने नाकाम कर दी। बुधवार- वीरवार मध्यरात्रि को जवानों ने फायरिंग का पाकिस्तानी ड्रोन को गिरा दिया। यह ड्रोन रात के समय में नशा तस्करी में प्रयोग किया जा रहा था।

ड्रोन गिराने में सफलता हासिल करने वाली टीम के साथ BSF के अधिकारी।

ड्रोन गिराने में सफलता हासिल करने वाली टीम के साथ BSF के अधिकारी।

आवाज सुनते ही ड्रोन पर की फायरिंग
BSF अधिकारियों की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार रात के समय बटालियन 22 के जवान गश्त पर थे। BOP पुल मोरां के समीप मध्यरात्रि को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने ड्रोन की आवाज की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। कुछ मिनटों में ही जवानों ने ड्रोन को गिराने में सफलता मिली।

BSF द्वारा जब्त किया गया ड्रोन।

BSF द्वारा जब्त किया गया ड्रोन।

सर्च के दौरान टुकड़ों में मिला ड्रोन
फायरिंग के चंद सेकेंड में ही ड्रोन की आवाज आना बंद हो गई। BSF के जवानों ने इलाके को सील करके सर्च शुरू कर दी। पुल मोरां के समीप खेतों में ड्रोन टुकड़ों में मिला। जिसे इकट्‌ठा कर BSF ने जब्त कर सूचना उच्चाधिकारियों को दी।

ड्रोन के साथ जब्त की गई हेरोइन व अफीम की खेप।

ड्रोन के साथ जब्त की गई हेरोइन व अफीम की खेप।

हेरोइन के साथ अफीम की भी स्मगलिंग
ड्रोन के साथ एक पीले टेप से बांधा गया पैकेट बरामद किया गया। इस बैग में दो पैकेट हेरोइन के बरामद किए गए हैं। जिनका तकरीबन वजन 2 किलो के करीब है। इंटरनेशनल लेवल पर इस खेप की कीमत तकरीबन 14 करोड़ रुपए के आसपास है। वहीं इस खेप के साथ दो और डिब्बियां बरामद की गई हैं, जिनमें अफीम मिली है।

Previous articleजालंधर उपचुनाव में वोट के लिए नोट:कांग्रेस चुनाव प्रभारी की महिला को पैसे देने की वीडियो वायरल, थमाए 500-500 के नोट
Next articleशिमला के IGMC अस्पताल में आग लगी:कैंटीन में गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फटने से भड़की, मरीजों और तीमारदारों में भगदड़ मची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here