तेलंगाना में BRS ने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की:115 सीटों पर ऐलान, KCR दो सीटों से लड़ेंगे

हैदराबाद4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

तेलंगाना के CM और BRS अध्यक्ष चंद्रशेखर राव (KCR) ने सोमवार को विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। उन्होंने राज्य की 119 विधानसभा सीटों में से 115 पर कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर दिया है। राव खुद विधानसभा चुनावों में गजवेल और कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे।

KCR के मुताबिक, केवल सात विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार बदले गए हैं। सीएम ने यह भी कहा कि पार्टी 16 अक्टूबर को वारंगल में अपना घोषणापत्र जारी करेगी। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM के साथ BRS की दोस्ती बरकरार रहेगी।

उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट दिखाते BRS अध्यक्ष केसीआर।

उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट दिखाते BRS अध्यक्ष केसीआर।

तेलंगाना में इसी साल की आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि, चुनाव आयोग ने अब तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

के कविता ने ट्विटर पर 114 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने की जानकारी देते हुए लिखा- दमदार लीडर, दमदार डिसीजन।

के कविता ने ट्विटर पर 114 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने की जानकारी देते हुए लिखा- दमदार लीडर, दमदार डिसीजन।

के कविता बोलीं- BRS शासन पर लोगों को विश्वास
BRS उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी MLC के कविता ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि यह मुख्यमंत्री के नेतृत्व और BRS शासन पर लोगों के विश्वास को दिखाता है।

साल 2018 के चुनाव में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पार्टी TRS (जो अब BRS है) ने 88 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस, तेलुगु देशम पार्टी, तेलंगाना जन समिति और वाम दलों का प्रजा कुटामी गठबंधन को 21 सीटें मिली थीं।

Previous articleजादवपुर यूनिवर्सिटी में साइंस फैकल्टी के डीन का इस्तीफा:12 दिन पहले छात्र की मौत हुई थी, रैगिंग के आरोप में अबतक 13 अरेस्ट
Next article‘I Am Not Cutting My Hair…’, When Aakash Chopra Asked Long Haired MS Dhoni To Get A Haircut

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here