दुल्हन की सहेलियों ने 'जीजा जी' से कर दिया मजाक, तो हो गया ये कांड…

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दूल्हे से मजाक करना भारी पड़ गया. दुल्हन की सहेलियों ने अपने जीजा से छोटा सा मजाक किया. इस पर वह इतना भड़क गया कि शादी से इनकार कर दिया.

दरअसल, शिकोहाबाद इलाके के एक महोल्ले में रहने वाले युवक की शादी नगला झाल की रहने वाली एक लड़की से हुई थी. तय समय के अनुसार बारात मंगलवार की शाम नगला झाल पहुंची. इस दौरान दुल्हन के पड़ोस में रहने वाले एक युवक की बीमारी के चलते मौत हो गई. आस-पड़ोस का माहौल गमगीन हो गया. इसलिए दोनों पक्षों ने यह तय किया कि बिना बैंड बाजे से शादी होगी.

दुल्हन की सहेलियों के मजाक से भड़क गया दूल्हा

दूल्हा भी बिना बैंड बाजे के दुल्हन के घर पहुंचा और फिर जयमाला का कार्यक्रम हुआ. जब दूल्हा और दुल्हन दोनों एक मेज के पर खाना खा रहे थे, तो दुल्हन की सहेलियों ने दूल्हे से मजाक कर दिया, जिससे लेकर दूल्हा भड़क गया. दूल्हा बोला कि जब बिना बैंड बाजे के शादी हो रही है, तो उससे मजाक क्यों किया जा रहा है. यह आपसी कहासुनी का मामला इतना बढ़ गया कि कन्यादान की रस्म से पहले दुल्हन ने भी शादी से इंकार कर दिया. 

बिना दुल्हन बारात लौट गई वापस

ग्रामीणों ने पंचायत कर दुल्हन को शादी करने के लिए समझाने की कोशिश की. मगर, दुल्हन ने यहां तक कह दिया कि वह जहर खाकर जान दे देगी. लेकिन इस लड़के से शादी नहीं करेगी. इसके बाद बिना दुल्हन के ही बारात वापस लौट गई.   

फिलहाल दुल्हन के लिए दूसरे वर की तलाश शुरू कर दी गई है. थाना शिकोहाबाद के थाना अध्यक्ष हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि फिलहाल बारात लौटने का मामला संज्ञान में आया है, लेकिन पुलिस के पास दोनों पक्षों में से कोई नहीं आया है. ऐसा लग रहा है कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है. 

Previous articleगौतम गंभीर मानहानि केस में दिल्ली HC की टिप्पणी:पब्लिक फिगर को मोटी चमड़ी वाला होना चाहिए, जजों के लिए भी ये लागू
Next articleसत्येंद्र जैन की बेल पर ED को SC का नोटिस:जैन के वकील बोले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here