लड़के की बर्थडे के दिन हार्ट अटैक से मौत:पेरेंट्स ने विश पूरी करने के लिए शव का हाथ पकड़कर केक काटा

लड़के की बर्थडे के दिन हार्ट अटैक से मौत:पेरेंट्स ने विश पूरी करने के लिए शव का हाथ पकड़कर केक काटा

मंचेरियलएक महीने पहले

  • कॉपी लिंक
बेटे की इच्छा को देखते हुए पेरेंट्स ने उसके शव के साथ ही बर्थडे मनाया। उन्होंने शव का हाथ पकड़कर केक काटा। - Dainik Bhaskar

बेटे की इच्छा को देखते हुए पेरेंट्स ने उसके शव के साथ ही बर्थडे मनाया। उन्होंने शव का हाथ पकड़कर केक काटा।

तेलंगाना के मंचेरियल जिले में एक 16 साल के लड़के की बर्थडे के दिन मौत हो गई। उसे 18 मई को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान 19 मई को उसकी जान चली गई। लड़का कई दिनों से अपने बर्थडे के लिए उत्साहित था। वह धूमधाम से अपना बर्थडे मनाना चाहता था। बेटे की विश पूरी करने के लिए पेरेंट्स ने शव का हाथ पकड़कर केक काटा। इस दौरान उनके पड़ोसियों ने बर्थडे सॉन्ग गाए।

सचिन उसके पेरेंट्स का तीसरा बेटा था। उसके अंतिम संस्कार में पूरा गांव पहुंचा।

सचिन उसके पेरेंट्स का तीसरा बेटा था। उसके अंतिम संस्कार में पूरा गांव पहुंचा।

बर्थडे के शॉपिंग के दौरान आया हार्ट अटैक
असिफाबाद के बाबरपुर गांव में रहने वाला सचिन 10वीं क्लास में पढ़ता था। वो 18 मई को अपने बर्थडे के लिए शॉपिंग करने गया था। इस दौरान अचानक से उसके सीने में दर्द हुआ और वो बेहोश हो गया। उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन उसकी हालात बिगड़ती गई। बेहतर इलाज के लिए उसे मंचेरियल गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बेटे की इच्छा के लिए शव के साथ मनाया बर्थडे
बेटे की इच्छा को देखते हुए पेरेंट्स ने उसके शव के साथ ही बर्थडे मनाने का फैसला किया। उन्होंने केक मंगाया और आस-पास के लोगों को भी बुलाया। उसके पेरेंट्स ने शव का हाथ पकड़कर केक काटा। उनके पड़ोसियों ने सचिन का याद में कैंडल जलाई। सचिन के दोस्तों ने उसके फोटो के साथ एक पोस्टर बनाया।

हार्ट अटैक से अचानक मौत की यह खबरें भी पढ़ें…

जिम में 24 साल के कांस्टेबल की हार्ट-अटैक से मौत:पुशअप्स के बाद सीने में दर्द हुआ, 15 सेकंड में जान गई

हैदराबाद में जिम में वर्कआउट कर रहे पुलिस कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 साल के विशाल के रूप में हुई है। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि वर्कआउट के दौरान विशाल के सीने में दर्द शुरू हुआ। विशाल ने जिम की मशीन का सहारा लेकर संभलने की कोशिश की, लेकिन महज 15 सेकंड में उनकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ें…

वर्कआउट करते हुए टीवी एक्टर की मौत, 46 साल के सिद्धांत सूर्यवंशी को जिम में आया हार्ट अटैक

पॉपुलर टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की पिछले साल जिम में वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक से निधन हो गई थी। भास्कर के सूत्रों के अनुसार सिद्धांत वर्कआउट करते हुए बेहोश हो गए थे। ट्रेनर और जिम में मौजूद लोगों ने उन्हें होश में लाने की कोशिश की, लेकिन जब उन्होंने रिस्पॉन्स नहीं किया तो मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां 1 घंटे के इलाज के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पढ़े पूरी खबर…

जिम में होटल मालिक को आया अटैक, VIDEO, इंदौर में वर्कआउट करते समय जमीन पर गिरे

इंदौर में जिम में वर्क आउट करते समय होटल मालिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे सुबह घर से जिम वर्कआउट करने पहुंचे थे। यहां उन्हें चक्कर आए और वे गश खाकर जमीन पर गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर…

Previous articleअमृतसर में निहंगों का चर्च पर हमला:प्रार्थना के वक्त की तोड़फोड़, ईंट-पत्थर चले तो भागे; बाइबिल की बेअदबी का आरोप, धरना लगाया
Next articleस्टॉपेज छोड़कर निकल गई ट्रेन, फिर पैसेजर्स को लेने करीब 1 KM तक रिवर्स में दौड़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here