भाजपा MP बोले
  • Hindi News
  • National
  • Telangana BJP MP Admits To Using MPLAD Funds For Building House, Son’s Marriage
बीजेपी सांसद सोयम बापू ने कहा कि फंड में 2.5 करोड़ रुपए आए थे, जिसमें कुछ पैसे मैंने पार्षदों को दिए। - Dainik Bhaskar

बीजेपी सांसद सोयम बापू ने कहा कि फंड में 2.5 करोड़ रुपए आए थे, जिसमें कुछ पैसे मैंने पार्षदों को दिए।

तेलंगाना के BJP सांसद सोयम बापू राव ने स्वीकार किया है कि उन्होंने सांसद निधि का इस्तेमाल निजी कामों में किया है। सोयम बापू ने कहा- फंड में 2.5 करोड़ रुपए आए, जिसमें से कुछ रकम क्षेत्र के पार्षदों को दी।

मेरे पास निर्वाचन क्षेत्र में घर नहीं था, इसलिए मैंने फंड से अपना घर बनाया। इसी पैसे से मैंने अपने बेटे की शादी भी की।

BJP सांसद ने कहा कि पहले कई सांसदों ने पूरा फंड अपने निजी कामों में खर्च किया, लेकिन आज पार्टी के कुछ नेता मेरी आलोचना कर रहे हैं। शायद उन्हें पता नहीं है कि मुझसे पहले अन्य लोगों ने इस फंड का किस तरह इस्तेमाल किया।

एक कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं। इसका VIDEO वायरल हो रहा है। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि यह कार्यक्रम कब और कहां हुआ था।

वीडियो उस कार्यक्रम का है, जहां BJP सांसद सोयम बापू राव ने फंड को निजी कामों में खर्च करने की बात कही।

वीडियो उस कार्यक्रम का है, जहां BJP सांसद सोयम बापू राव ने फंड को निजी कामों में खर्च करने की बात कही।

सांसद निधि क्या है
यह साल 1993 में शुरू हुई योजना है, जिसमें सांसदों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के लिए फंड दिया जाता है। शुरुआत में सांसद को 5 लाख रुपए दिए जाते थे।

1994-94 में सांसद निधि योजना में खर्च की सीमा एक करोड़ रुपए की गई थी। वहीं, 1989-99 में इसे बढ़ाकर 2 करोड़ और 2011-12 में पांच करोड़ रुपए सालाना कर दिया गया।

Previous articleहिमाचल हाईकोर्ट ने कहा.. ​मैटरनिटी लीव मौलिक अधिकार:दिहाड़ीदार महिला को भी रेगुलर कर्मचारी की तर्ज पर मिले लाभ; स्टेट की चुनौती याचिका खारिज
Next articleZimbabwe’s Sikandar Raza Shines With Bat And Ball As Netherlands Crumble In ICC ODI World Cup Qualifier

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here