- Hindi News
- National
- Drug Smuggling Case; Narcotics Control Bureau Arrests 6 Drug Traffickers
नई दिल्ली16 दिन पहले
- कॉपी लिंक

NCB ने संदिग्धों की निशानदेही पर 2.5 किलोग्राम मारिजुआना और 4.65 लाख रुपए की नकदी भी जब्त की है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने देशभर में फैले एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा किया है।
NCB के डिप्टी DG ज्ञानेश्वर सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अलग-अलग छापेमारी में देश में ड्रग्स तस्करी से जुड़े गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सिंह ने बताया कि तस्करों से नशीली दवा लीसर्जिक एसिड डाईएथिलेमाइड (LSD) के 15 हजार पैकेट्स बरामद किए गए हैं। इनकी मार्केट वैल्यू हजारों करोड़ रुपए में है।
NCB के मुताबिक, यह 20 साल में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है। इससे पहले कर्नाटक पुलिस और कोलकाता NCB ने 2021-2022 में LSD के 5 हजार पाउच बरामद किए थे।
सिंह के मुताबिक, संदिग्धों की निशानदेही पर 2.5 किलोग्राम मारिजुआना और 4.65 लाख रुपए की नकदी भी जब्त की गई है। वहीं, इनके बैंक अकाउंट्स से 20 लाख रुपए भी मिले हैं।
सिंह ने बताया कि देशभर में फैला यह सिंडिकेट डार्क वेब, क्रिप्टो करेंसी और फॉरेन पोस्ट ऑफिस के जरिए ये धंधा चला रहा था। सोशल मीडिया के जरिए ड्रग्स की डीलिंग होती थी।

अमेरिका से लेकर केरल तक फैला था नेटवर्क
NCB के डिप्टी DG ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि इस ड्रग्स सिंडिकेट का नेटवर्क अमेरिका, पोलैंड, नीदरलैंड से लेकर दिल्ली-NCR, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में फैला हुआ था। NCB की दिल्ली जोनल टीम और अन्य राज्यों की मदद से इस सिंडिकेट का खुलासा किया गया है।
नोएडा के स्टूडेंट से मिली सिंडिकेट की लीड
NCB के डिप्टी DG के मुताबिक, नोएडा में पढ़ने वाले एक कॉलेज स्टूडेंट (गोवा का रहने वाला) को इस मामले में सबसे पहले पकड़ा गया। इसके बाद सिंडिकेट का खुलासा होता गया। इसके बाद दिल्ली से एक लड़का पकड़ा गया। एक लड़की भी इनकी गिरोह में थी, वो भी NCR से पकड़ी गई।
जयपुर का है मास्टरमाइंड
NCB अफसर ने बताया कि इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड जयपुर का रहने वाला है। वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है। इससे पूछताछ के बाद पुणे के पोस्ट ऑफिस से LSD बरामद हुई।
फिर नोएडा और केरल से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। LSD पोलैंड-नीदरलैंड से आता है। भारत इसका हब बनता जा रहा है। इंस्टा-विकर के जरिए ये ग्रुप बनाकर अपने टारगेट खोजते थे।
ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि LSD युवाओं में काफी लोकप्रिय है। इस नेटवर्क में शामिल ज्यादातर लोग पढ़े-लिखे और युवा हैं। इससे पहले हमने साल 2021 में ड्रग्स तस्करी मामले में 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 डार्क वेब साइट्स का भंडाफोड़ किया था।
सिर्फ 0.1 ग्राम LSD के कॉमर्शियल यूज की अनुमति
ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि LSD या लीसर्जिक एसिड डाईएथिलेमाइड एक सिंथेटिक ड्रग है, जो बहुत खतरनाक है। इस ड्रग के महज 0.1 ग्राम के ही कॉमर्शियल यूज के लिए अनुमति दी गई है। तस्करों के पास से मिली LSD की मात्रा, कॉमर्शियल यूज की जाने वाली दवा की तुलना में ढाई हजार गुना ज्यादा है।
ड्रग्स तस्करी से जुड़ी अन्य खबर पढ़ें…
केरल तट से पकड़ी गई 12 हजार करोड़ की ड्रग्स, ईरान के पोर्ट से लाई जा रही थी खेप

एनसीबी और इंडियन नेवी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केरल तट के पास से शनिवार को 12 हजार करोड़ की ड्रग्स जब्त की है। जब्त किए गए जत्थे में मेथमफेटामाइन, हेरोइन और चरस भी शामिल है। आरोपी नाव के जरिए इस ड्रग्स को समुद्री रास्ते के जरिए पाकिस्तान से भारत ला रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…
गुजरात में 2000 करोड़ की MD ड्रग्स बरामद, वडोदरा की फैक्ट्री से 200 किलो ड्रग जब्त

समुद्री रास्ते से गुजरात में ड्रग्स की सप्लाई के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं, लेकिन अब राज्य में दो अलग-अलग जगहों से 713 किलो MD ड्रग बरामद की गई है। बरामद ड्रग की कीमत 2000 करोड़ रुपए आंकी गई है। गुजरात ATS ने वडोदरा से, जबकि मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने भरूच के अंकलेश्वर से ड्रग्स के भारी जखीरे की बरामदगी की है। पूरी खबर पढ़ें…