- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates | Rajasthan Delhi MP Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News | Coronavirus Vaccine Today Latest

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान ने सोमवार को पाकिस्तान पीनल कोड (PPC), एंटी टेरेरिस्ट एक्ट (ATC) और सार्वजनिक व्यवस्था के रखरखाव के तहत दर्ज 12 मामलों में अपना बयान दर्ज कराया। वे इस्लामाबाद में दो जॉइंट इनवैस्टिगेशन टीम (JIT) के सामने पेश हुए।
द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, SSP यासिर अफरीदी और SP रुखसार मेहदी की अध्यक्षता में दो JIT ने इमरान का बयान दर्ज करते समय उनसे 25 से ज्यादा सवाल पूछे। वहीं, इमरान ने अपने बयान में कहा कि मुझे पाकिस्तान और राष्ट्रीय संस्थानों से कोई नफरत नहीं है। मैं पाकिस्तानी सेना, शहीदों, गाजियों और शहीदों के स्मारकों का दिल से सम्मान करता हूं।
आज की अन्य प्रमुख खबरें…
नॉर्थ अटलांटिक महासागर में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.4 रही तीव्रता

नॉर्थ अटलांटिक महासागर में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, यह भूकंप सोमवार रात 8.25 बजे आया था। इसका केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे था। फिलहाल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ के बेटे सुलेमान बरी

पाकिस्तान में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में PM शहबाज शरीफ के बेटे सुलेमान शहबाज और अन्य आरोपी बरी हो गए हैं। स्पेशल कोर्ट ने सोमवार को यह फैसला सुनाया। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, उन पर 16 अरब रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का केस था।
फेडरल इन्वेस्टिगेशन अथॉरिटी (FIA) ने शहबाज और उनके दो बेटों, हमजा और सुलेमान पर 2008 और 2018 के बीच 28 बैंक खातों के जरिए लगभग 16.3 अरब रुपए के भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया था।
CBI ने तिरूपति इंफ्राप्रोजेक्ट्स के CMD को किया गिरफ्तार, 289 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का आरोप

CBI ने सोमवार को तिरूपति इंफ्राप्रोजेक्ट्स के CMD जग मोहन गर्ग को गिरफ्तार किया है। उन पर कई बैंकों से 289.15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। उन्हें गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। वहां से उन्हें 13 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
जांच एजेंसी ने बताया कि नई दिल्ली स्थित तिरूपति इंफ्राप्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ 25 मई 2022 को मामला दर्ज किया गया था। इस कंपनी ने बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूको बैंक के साथ धोखाधड़ी की है।
पाकिस्तान के कुर्रम में दो जनजातियों के बीच झड़प पिछले तीन दिन से जारी, 7 की मौत, 38 घायल

पाकिस्तान के कुर्रम में जमीन के एक टुकड़े को लेकर पिछले तीन दिनों से दो जनजातियों के बीच झड़प जारी है। इसमें कुल 7 लोगों की मौत हुई है, जबकि 38 लोग घायल हुए हैं। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह झड़पें कुर्रम के बोशेहरा दांदर इलाके में शुरू हुईं थी, जो बाद में खार कल्लाय, बालिशखेल और पेवर तेरी मेंगल सहित अन्य इलाकों में फैल गईं।
पहले दो दिन की झड़प में पांच लोग मारे गये थे। रविवार को टेरी मेंगल इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं, सोमवार को बालिशखेल और खार कल्लाय इलाकों में हुई झड़पों में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
सागर सिंह रावत को बनाया गया जम्मू एयर फोर्स स्टेशन का कमांडर, संभाली कमान

एयर कमोडोर सागर सिंह रावत को सोमवार को जम्मू के एयर फोर्स स्टेशन का कमांडर बनाया गया है। उन्होंने कमान संभाल ली है। एयर कमोडोर गुरजोत सिंह भुल्लर ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी।
सागर ने कमान संभालते हुए अपने भाषण में कहा कि गुरजोत ने एयर बेस पर ड्रोन हमले के बाद और कोविड काल के दौरान कमान संभाली थी। चुनौतियों के बावजूद, उन्होंने न केवल बेस की सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि आस-पास के बेस पर मंडरा रहे कई खतरों को भी टाला।
ISRO के पूर्व प्रमुख के कस्तूरीरंगन को पड़ा दिल का दौरा, बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती

ISRO के पूर्व प्रमुख के कस्तूरीरंगन को सोमवार रात दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है। इलाज जारी है।
जम्मू-कश्मीर में 10 आतंकी गिरफ्तार, JKLF और हुर्रियत को फिर एक्टिव करने के लिए काम कर रहे थे

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को प्रतिबंधित संगठन JKLF और हुर्रियत को फिर से एक्टिव करने के लिए काम कर रहे 10 आतंकियों को गिरफ्तार किया। ये पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के इनपुट पर काम कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ें…