- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates; Manipur Attack | Jammu Kashmir Delhi Mumbai Rajasthan News

लद्दाख के कारगिल जिले में शुक्रवार को कबाड़े की दुकान के अंदर एक संदिग्ध वस्तु में धमाका होने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि द्रास के कबाड़ी नाला इलाके में स्थित दुकान में हादसा हुआ है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
आज की अन्य बड़ी खबरें
CBI ने मुंबई में CGST अफसर को गिरफ्तार किया, 30 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप

CBI ने चीन के गुआंगज़ौ स्थित वेलफुल इंटर-ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से संबंधित टैक्स मामले को निपटाने के लिए कथित तौर पर 30 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में मुंबई में एक CGST अधिकारी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि भिवंडी कमिश्नरेट में तैनात CGST अधीक्षक हेमंत कुमार ने कर सलाहकार से 30 लाख रुपए की मांग की थी।
ब्रिटिश नर्स सात नवजात शिशुओं की हत्या की दोषी पाई गई

एक ब्रिटिश नर्स को शुक्रवार को सात नवजात शिशुओं की हत्या करने और छह अन्य की हत्या करने की कोशिश करने का दोषी पाया गया। 33 साल की लूसी लेटबी पर पिछले अक्टूबर से मुकदमा चल रहा है। उस पर जिन बच्चों की हत्या के उस पर आरोप हैं उनमें अधिकतर या तो बीमार थे या समय से पहले पैदा हुए। नर्स जिस अस्पताल में काम करती थी वहां भर्ती शिशुओं को हवा का इंजेक्शन लगाकर, उन्हें अधिक दूध पिलाकर या इंसुलिन से जहर देकर मार देती थी। पूरी खबर पढ़ें…
राज्यसभा के नौ सदस्य 21 अगस्त को शपथ लेंगे राज्यसभा के नौ सदस्य 21 अगस्त को शपथ लेंगे। इनमें से चार पुन: निर्वाचित और पांच नव निर्वाचित हैं। ये सदस्य हैं तृणमूल कांग्रेस के डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, डेरेक ओ’ ब्रायन, प्रकाश चिक बड़ाईक और समीरुल इस्लाम, भाजपा के नागेंद्र रे, केसरीदेवसिंह दिग्विजयसिंह झाला, बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और विदेश मंत्री एस. जयशंकर।भाजपा से जयशंकर और तृणमूल कांग्रेस के तीन सदस्य – सुखेंदु शेखर रे, डेरेक ओ’ब्रायन और डोला सेन – राज्यसभा के लिए फिर से चुने गए हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू 22 अगस्त से गोवा की तीन दिन की यात्रा पर; विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 22 अगस्त (मंगलवार) को गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंच रही हैं। इस दौरे में में राष्ट्रपति विधानसभा को संबोधित करेंगी। इसी दिन राष्ट्रपति पणजी में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी। इसके बाद राजभवन में एक समारोह में शामिल होंगी।
राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने किया ऐलान

राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रियंका वाड्रा जहां से चाहेंगी वहां से चुनाव लड़ सकती हैं, वे चाहेंगी तो वाराणसी से उन्हें कैंडिडेट बनाया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर…
अंडमान सागर में भूकंप आया,रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.3 रही

अंडमान निकोबार के अंडमान सागर में शुक्रवार दोपहर 12.07 बजे भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया।
राहुल गांधी को मानहानि केस में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट मिली

झारखंड हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रांची की एक विशेष कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट दे दी। कोर्ट 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले की गई मोदी सरनेम वाली टिप्पणी से संबंधित मानहानि मामले की सुनवाई कर रही है। राहुल को इससे पहले रांची MP-MLA कोर्ट ने मानहानि मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया था
RJD नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह डबल मर्डर में दोषी, सुप्रीम कोर्ट ने पटना HC का आदेश पलटा

सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को 1995 के डबल मर्डर मामले में दोषी ठहराया। साथ ही उन्हें बरी करने के पटना HC के आदेश को पलट दिया। प्रभुनाथ सिंह पर 1995 में मसरख के एक मतदान केंद्र के पास एक दरोगा राय और राजेंद्र राय नाम के दो लोगों की हत्या का आरोप है। दोनों ने प्रभुनाथ सिंह समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में वोट नहीं डाला था, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। पढ़ें पूरी खबर…
चारा घोटाले में लालू की जमानत रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI; 25 अगस्त को सुनवाई

चारा घोटाला केस में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द करने के लिए CBI ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। झारखंड हाईकोर्ट के जमानत के आदेश पर लगाई गई इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 25 अगस्त को सुनवाई होगी। CBI ने कहा है कि जमानत आदेश का आधार गलत है। लालू यादव ने अपेक्षित समय जेल में नहीं बिताया है। CBI ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि जमानत की अर्जी मंजूर करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने कहा था कि लालू यादव पहले ही सजा का आधा हिस्सा काट चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर…
विस्तारा की दिल्ली-पुणे फ्लाइट में बम की अफवाह; दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी पैसेंजर्स को उतारा गया

विस्तारा की दिल्ली-पुणे फ्लाइट में आज सुबह बम की सूचना मिली। जिसके बाद सभी पैसेंजर्स को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। फ्लाइट सुबह 8:30 बजे उड़ान भरने वाली थी लेकिन विमान को आइसोलेशन बे में ले जाकर छानबीन की गई। जहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अधिकारियों ने बताया, बम की अफवाह की सूचना GMR कॉल सेंटर पर मिली थी।
दिल्ली हाईकोर्ट का RSS को मैग्जीन से अपमानजनक आर्टिकल हटाने का निर्देश, प्रिंसिपल पर ननों का यौन शोषण का आरोप लगाया था

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS की वीकली मैग्जीन ऑर्गनाइजर और एक अन्य वेबसाइट द कम्यून को कुछ अपमानजनक आर्टिकल हटाने का निर्देश दिया। इन आर्टिकल पर आरोप लगाया गया था कि दिल्ली स्थित एक गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक स्कूल के प्रिंसिपल ने ननों और हिंदू महिलाओं का यौन शोषण किया है।
जस्टिस ज्योति सिंह ने दोनों पब्लिशर्स को इंडियन कैथोलिक चर्च सेक्स स्कैंडल: ननों और हिंदू महिलाओं का शोषण करने वाले पुजारी का खुलासा शीर्षक वाले आर्टिकल को हटाने का निर्देश दिया। यह आर्टिकल जून 2023 में पब्लिश किया गया था। पढ़ें पूरी खबर…
मणिपुर के थोवई कुकी गांव पर हमला, 3 की मौत; दावा- मैतेई समुदाय ने गोलीबारी की

मणिपुर में एक बार फिर हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे उखरुल के लितान के पास थोवई कुकी गांव में गोलीबारी हुई। जिसमें गांव के 3 वॉलेंटियर्स के मारे जाने की खबर है।
कुकी समुदाय के संगठन इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि मैतेई लोगों के हमले में मरने वालों में 26 साल का जामखोगिन, 35 साल का थांगखोकाई और 24 साल का हॉलेंसन शामिल है।
मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई को हिंसा भड़की थी, जो अब तक जारी है। इस हिंसा में करीब 160 लोग मारे गए हैं।
उधर, मणिपुर हिंसा के मामलों की जांच के लिए CBI ने 53 अफसरों की लिस्ट तैयार की है। इनमें 29 महिलाएं शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर…
कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में 15 मिनट में भूकंप के 2 झटके, एक की मौत

कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में गुरुवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। रॉयटर्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भूकंप से डरकर लोग घर-ऑफिस से निकलकर सड़कों पर भागे। इस दौरान गिरने से एक महिला की मौत हो गई। इसके करीब 15 मिनट बाद ही यहां 5.7 तीव्रता का आफ्टरशॉक भी महसूस किया गया।
AP के मुताबिक, भूकंप की वजह से कोलंबिया की संसद की छत का स्टोनवर्क वाला हिस्सा टूटकर गिर गया। हालांकि, राहत की बात रही कि उस वक्त संसद में कोई भी मौजूद नहीं था। भूकंप के झटके कोलंबिया के काली और मेडलिन शहर में भी महसूस किए गए।
जम्मू-कश्मीर में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार, पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद

जम्मू-कश्मीर में सोपोर पुलिस ने लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 8 राउंड पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद किए गए। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है। पढ़ें पूरी खबर…
बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए भक्तों का पहला जत्था रवाना, 11 दिनों तक चलेगी यात्रा

बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से भक्तों का पहला जत्था रवाना हो गया। यह यात्रा 11 दिनों तक चलेगी। सभी भक्त पुंछ की मंडी तहसील के राजपुरा गांव में स्थित भगवान शिव के दर्शन करते हैं। यह मंदिर जम्मू के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। हर साल यहां काफी संख्या में श्रद्वालु दर्शन करने आते हैं।
जादवपुर यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट की मौत के मामले में बंगाल DGP को नोटिस

जादवपुर यूनिवर्सिटी में हुई स्टूडेंट की मौत के मामले में पश्चिम बंगाल के DGP को नोटिस भेजा गया है। ये नोटिस नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने भेजा है। बंगाल DGP से मामले में अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है।
जादवपुर यूनिवर्सिटी में 9 अगस्त को फर्स्ट ईयर के एक स्टूडेंट की हॉस्टल की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। स्टूडेंट के परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि उसकी रैगिंग की गई थी।