- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- Punjab CM Bhagwant Mann Versus Former CM Charanjeet Singh Channi। 2 Coroe Bribe Allegation Gururdwra Katakgarh Chamkaur Sahib
जालंधरएक महीने पहले
- कॉपी लिंक

पूर्व सीएम चन्नी गुरुद्वारा कत्लगढ़ साहिब में अरदास करते हुए
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा है। भगवंत मान ने सोमवार को संगरूर में एक जनसभा के दौरान कहा कि वह हाल ही में हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में IPL का मैच देखने गए। वहां उन्हें पंजाब के एक खिलाड़ी ने बताया कि चन्नी ने अपने भानजे के जरिये उससे नौकरी के लिए 2 करोड़ रुपए मांगे थे।
उधर मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस आरोप के बाद चरणजीत चन्नी सोमवार देर शाम को ही चमकौर साहिब गुरुद्वारे पहुंच गए। चन्नी ने यहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने अरदास कर अपनी सफाई दी। चन्नी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने खड़े होकर कहा कि उन्होंने न तो कभी किसी से किसी काम के लिए पैसा लिया और न ही अपने रिश्तेदारों को तबादलों या नौकरियों के नाम पर पैसे लेने के लिए कहा।

चन्नी बोले- यदि मैंने पैसे लिए, तो मेरा कुछ न रहे
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जब भी कुछ करते हैं, तो उनकी फोटो आ जाती है और मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके पीछे पड़ जाते हैं। हाल ही में उन्हें चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) से डॉक्टरेट की डिग्री मिली तो भगवंत मान पीछे पड़ गए। भगवंत मान की सारी बातें झूठ की बुनियाद पर टिकी है। आज मान ने मुझ पर संगीत आरोप लगाए इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं कहां जाकर अपने मन की बात कहूं। इसलिए मैं शहीदों की धरती, चमकौर साहिब के गुरुद्वारा कत्लगढ़ साहिब आकर अरदास कर रहा हूं।
चन्नी ने गुरु साहिब के आगे अरदास करने के बाद कहा कि यदि मैंने किसी से भी एक पैसा लिया हो तो मेरा कुछ न रहा। सूबे के मुख्यमंत्री ने मेरे पीछे विजिलेंस लगा रखी है। वह मुझे किसी भी तरीके से जेल में बंद करना चाहता है।
मुख्यमंत्री ने गंभीर आरोप लगाकर ट्वीट भी किया था
मान ने लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप
इससे पहले सोमवार सुबह संगरूर जिले में एक सभा के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चन्नी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। मान ने कहा कि पिछले हफ्ते वह IPL फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की मालकिन प्रिटी जिंटा के न्यौते पर हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने गए। वहां उनसे एक खिलाड़ी मिला जिसने बताया कि वह पंजाब में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास नौकरी लेने के लिए गया। कैप्टन ने उससे कहा कि आपका काम हो जाएगा। उसी बीच कांग्रेस ने कैप्टन को हटा दिया और चन्नी मुख्यमंत्री बन गया। इसके बाद जब वह खिलाड़ी चन्नी से मिला तो चन्नी ने उसे अपने भानजे से मिलने को कहा।
मान के अनुसार, जब वह खिलाड़ी चन्नी के भानजे से मिला तो उसने कहा कि दो लगेगा। खिलाड़ी ने सोचा कि शायद 2 लाख रुपए कह रहे हैं। इसलिए जब वह दो लाख रुपए लेकर पहुंचा तो चन्नी का भानजा उसे गालियां देने लगा क्योंकि उसके हिसाब से दो का मतलब दो करोड़ रुपए होता है।
भगवंत मान के मुताबिक अभी भी चन्नी और उनका परिवार खुद को गरीब कहता है। जब विजिलेंस की टीम इनके घर जाती है तो ये लोग कहते हैं कि विजिलेंस वाले गरीबों के घर जा रहे हैं। बताइये क्या कभी विजिलेंस गरीबों के घर भी गई है?

भानजा हनी फिर आया चर्चा में
खनन मामले को लेकर ईडी के शिकंजे में फंसा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का भानजा अब फिर से चर्चा में आ गया है। अब चन्नी के साथ-साथ चन्नी का भानजा हनी भी अब मुख्यमंत्री के रडार पर है। मुख्यमंत्री हनी का जिक्र लगभग अपनी हर जनसभा में करते हैं। अब जो नया नौकरी के नाम पर पैसे मांगने आरोप लगाया है उसमें भी उसका नाम आया है।
बता दें कि जब विजिलेंस ने चन्नी से पूछताछ की थी तो उसमें भी चन्नी से भानजे के बारे में पूछा गया था। चन्नी से माइनिंग केस में उनके भांजे भूपिंदर सिंह हनी से बरामद हुए 10 करोड़ के बारे में भी पूछताछ की गई। उनसे पूछा गया कि हनी के पास 10 करोड़ कहां से आया था। इस पर चन्नी ने विजिलेंस को जवाब दिया था इसके बारे में हनी से पूछो। चन्नी ने विजिलेंस को कहा था कि हनी केबिजनेस से उनका कोई कोई लेना देना नहीं है।