राहुल की सजा पर रोक, फिर बनेंगे सांसद:हरियाणा हिंसा के बाद 250 झुग्गियों पर बुलडोजर चला; राजस्थान में 19 नए जिले बने
  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; Rahul Gandhi Modi Surname Case, Haryana Violence

2 दिन पहलेलेखक: शुभांक शुक्ला, न्यूज ब्रीफ एडिटर

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर राहुल गांधी की सजा पर लगी रोक से जुड़ी रही। अब राहुल फिर से सांसद बनेंगे और मौजूदा सत्र में शामिल हो सकते हैं। इधर, हरियाणा में हिंसा के बाद प्रशासन ने 250 झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया है। हम आगे आपको पूरा मामला बताएंगे…

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. एक्ट्रेस कंगना रनोट की ओर से दायर मानहानि मामले में गीतकार जावेद अख्तर मुंबई के अंधेरी कोर्ट में पेश होंगे। एक्ट्रेस का आरोप है कि गीतकार जावेद ने उन्हें घर बुलाकर धमकी दी और अपमान किया। साथ ही ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए दबाव डाला।
  2. चंद्रयान-3 आज शाम 7 बजे चंद्रमा के ऑर्बिट में प्रवेश करेगा, जिसके बाद ये चंद्रमा के चक्कर लगाएगा। चांद पर इसकी लैंडिंग 23 अगस्त को होगी।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. राहुल की सजा पर 133 दिन बाद रोक, सांसदी बहाल होगी और बंगला वापस मिलेगा

राहुल के इस बयान के चलते उनको 2 साल की सजा सुनाई गई थी।

राहुल के इस बयान के चलते उनको 2 साल की सजा सुनाई गई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि केस में राहुल की सजा पर 133 दिन बाद रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि राहुल को कम सजा दी जा सकती थी। ऐसे में उनकी सांसदी नहीं जाती। सजा में रोक लगाए जाने के बाद राहुल की सांसदी बहाल होगी और सरकारी बंगला भी वापस दिया जाएगा।

ये खबर अहम क्यों है: राहुल गांधी ने 11 अप्रैल 2019 में बेंगलुरु के कोलार में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान मोदी सरनेम को लेकर एक बयान दिया था। इसके खिलाफ भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी। सेशन कोर्ट में चार साल तक केस चला और फैसला इस साल 23 मार्च को आया था। मानहानि केस में राहुल को अधिकतम दो साल की सजा मिली। जिसके चलते उनकी सांसदी चली गई।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

2. ज्ञानवापी में ASI सर्वे के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दी, आज दूसरे दिन का सर्वे होगा

सुप्रीम कोर्ट ने भी ज्ञानवापी में ASI सर्वे की मंजूरी दे दी है। कल ASI की 61 सदस्यीय टीम ने सात घंटे से ज्यादा सर्वे किया। आज भी टीम अपना काम जारी रखेगी। ASI ने कोर्ट को भरोसा दिलाया है कि संरचना को बिना कोई नुकसान पहुंचाए सर्वे किया जाएगा।

ये खबर अहम क्यों है: काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी केस में 1991 में वाराणसी कोर्ट में पहला मुकदमा दाखिल हुआ था, जिसमें ज्ञानवापी परिसर में पूजा की अनुमति मांगी गई थी। मस्जिद कमेटी इसके खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची। 1993 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यथास्थिति कायम रखने का आदेश दिया था। 2019 में वाराणसी कोर्ट में फिर से इस मामले में सुनवाई शुरू हुई, जो अभी भी जारी है।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

3. हरियाणा में 250 झुग्गियों पर चला बुलडोजर, गृहमंत्री बोले- मोनू मानेसर जरूर पकड़ा जाएगा

नूंह के नलहड़ मंदिर की तरफ जाने वाली रोड और मंदिर के आसपास बने अवैध मकान और दुकानों को तोड़ा गया।

नूंह के नलहड़ मंदिर की तरफ जाने वाली रोड और मंदिर के आसपास बने अवैध मकान और दुकानों को तोड़ा गया।

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद प्रशासन ने 20 घरों और 250 झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया है। ये कंस्ट्रक्शन अवैध थे। पुलिस के मुताबिक, यहां बांग्लादेशी रोहिंग्या अवैध तरीके से रह रहे थे और हिंसा में शामिल थे। इधर, गृह मंत्री अनिल विज ने मोनू मानेसर को लेकर कहा कि वो जरूर पकड़ा जाएगा। जो उसने किया है उसकी सजा उसको मिलेगी।

ये खबर अहम क्यों है: हिंसा के 5 दिन बाद भी हालात तनावपूर्ण हैं। नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटोदी में इंटरनेट और SMS सर्विस बंद है। पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। 176 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिंसा की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की 8 और 3 स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

4. राजस्थान में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए गए, 7 अगस्त को उद्घाटन होगा

राजस्थान में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए गए हैं। ऐसे में जिलों की संख्या बढ़कर 50 और संभागों की संख्या 10 हो गई है। जयपुर और जोधपुर को बांटकर दो-दो जिले बनाए गए हैं। CM अशोक गहलोत ने खुशी जताते हुए कहा कि 7 अगस्त को नए जिलों का उद्घाटन किया जाएगा।

ये खबर अहम क्यों है: राजस्थान सरकार ने मार्च 2023 में 19 नए जिलों की घोषणा की थी। जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर उत्तर और जोधपुर दक्षिण जिलों की घोषणा पर विवाद हो गया था। लोगों को दक्षिण-उत्तर में बांटना ठीक नहीं लगा। सरकार ने बाद में बीच का रास्ता निकालते हुए इन जिलों का नाम जयपुर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण कर दिया।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

5. पाकिस्तान के बाद 200वां टी-20 खेलने वाल दूसरा देश बना भारत

भारत ने गुरुवार को अपना 200वां टी-20 मुकाबला खेला। टीम इंडिया ने यह मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला, जिसमें भारत 4 रन से हार गया। टीम इंडिया 200 या इससे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनी। भारत से ज्यादा पाकिस्तान 223 टी-20 खेल चुका है।

ये खबर अहम क्यों है: 200 मैचों के बाद भारतीय टीम का विनिंग परसेंटेज सबसे ज्यादा है। भारतीय टीम ने 63.5 % मैच जीते हैं, जबकि 223 मैच खेल चुकी पाकिस्तानी टीम 60.08% मैच ही जीत सकी है। भारत ने 200 में से 127 और पाकिस्तान ने 223 में से 134 मैच जीते हैं।

पूरी खबर यहां पढ़ें…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. कोलकाता में बच्चे की मौत पर बवाल: भीड़ ने गाड़ियों में आग लगाई; पुलिस ने हवाई फायरिंग और लाठीचार्ज किया (पढ़ें पूरी खबर)
  2. महिलाओं ने PM मोदी को धन्यवाद दिया: चिट्ठी में लिखा- आपने झुग्गी के बदले घर दिया, कोरोना में वैक्सीनेशन कराया (पढ़ें पूरी खबर)
  3. वायरल वीडियो में SC को वेश्यालय बताया: CJI चंद्रचूड़ बोले- चिंता मत कीजिए, कोई फर्क नहीं पड़ता, मामले को देख रहे हैं (पढ़ें पूरी खबर)
  4. इंडिगो फ्लाइट का एक इंजन आसमान में बंद, इमरजेंसी लैंडिंग: पटना से 181 पैसेंजर्स लेकर दिल्ली के लिए भरी थी उड़ान (पढ़ें पूरी खबर)
  5. नितिन देसाई का अंतिम संस्कार: पंचतत्व में विलीन, विदाई देने पहुंचे आमिर खान बोले- कैसे मदद करते, किसी को पता ही नहीं था (पढ़ें पूरी खबर)

अब खबर हटके…

पाकिस्तानी दुल्हन और राजस्थानी दूल्हे का ऑनलाइन निकाह, रिश्तेदारों ने LED पर देखी शादी

दूल्हे ने कहा कि अभी वीजा नहीं मिल रहा है इसलिए हम लोगों ने ऑनलाइन शादी करने का ऑप्शन चुना।

दूल्हे ने कहा कि अभी वीजा नहीं मिल रहा है इसलिए हम लोगों ने ऑनलाइन शादी करने का ऑप्शन चुना।

राजस्थान से एक अनूठी शादी की खबर सामने आई। दरअसल, जोधपुर शहर के रहने वाले कॉन्ट्रैक्टर मोहम्मद अफजल के छोटे बेटे अरबाज का निकाह पाकिस्तान की लड़की के साथ तय हुआ। लेकिन वीजा ना मिल पाने की वजह से निकाह की सारी रस्में ऑनलाइन ही पूरी की गईं। दोनों के परिवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। आयोजन स्थल पर लैपटॉप के साथ बड़ी-बड़ी दो LED स्क्रीन भी लगाई गईं। पूरी खबर पढ़ें …

भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Previous articleदेश में राजस्थान की स्वास्थ्य योजनाएं क्यों चर्चा में, व‍िस्तार से जान‍िए
Next articleकुकी महिलाओं ने फौजियों के पैर पकड़े:बोलीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here