2 बीघा जमीन बेचने से नाराज था बेटा, पिता की गला काटकर कर दी हत्या

UP News: फतेहपुर जिले में घरेलू विवाद के कारण बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी ने भी घटनास्थल का दौरा करते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. 

जिले के बिंदकी कोतवाली इलाके के कोरईयां गांव का यह मामला है. यहां दो बीघा जमीन बेच देने के कारण बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.  ग्रामीणों की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरते हुए डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

पुलिस के मुताबिक, पिता ने बेटे को बिना बताए दो बीघा जमीन बेच दी थी और आज पैसा लेकर मुंबई जाने की तैयारी में था. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने धारदार हथियार से गला काटकर पिता को मौत के घाट उतार दिया. 

मुंबई में मजदूरी करता था मनीराम

दरअसल, कोरईयां गांव के रहने वाले 55 वर्षीय मनीराम निषाद की पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी थी. जिसके बाद से वह मुंबई में रहकर मजदूरी किया करता था और गांव में उसका 30 वर्षीय बेटा सुनील अपनी पत्नी के साथ रहकर खेती बाड़ी किया करता था. बीच-बीच में पिता मुंबई से गांव आकर अपने बेटे के साथ रहता था. 

10 में से 2 बीघा जमीन बेची 

इसी बीच मनीराम ने अपने बेटे को बिना बताए 10 बीघा जमीन में से 2 बीघा जमीन बेच दी थी और शनिवार के दिन वह मुंबई जाने की तैयारी कर चुका था. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर डाली. 

फिलहाल पुलिस ने मृतक के बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी कोशिश की जा रही है.  

Previous articleसत्येंद्र जैन के सिर में खून का थक्का जमा:अब MRI रिपोर्ट का इंतजार, सीनियन फिजीशियन की देखरेख में इलाज होगा
Next articleजिंदगी की हर समस्या के लिए 'विक्टिम कार्ड' तो नहीं खेलने लगे आप? ये लक्षण दिखें तो हो जाएं अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here