एक अनजान कॉल और बैंक खाते से उड़ गए 6 लाख रुपये, कभी ना करें ये गलती

भारत में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आए दिन नए-नए ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. एक नया मामला मुंबई से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के साथ 6 लाख रुपये की ठगी हो गई. इसमें पहले उसे एक नौकरी का ऑफर आया और आखिर में वह ठगी का शिकार हो गया. जानते हैं पूरा मामला. 

38 साल के विक्टिम एक प्राइवेट सेक्टर के बैंक में काम करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन उन्हें एक अनजान नंबर से दो लोगों का कॉल आया, जिन्होंने दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट में नौकरी का ऑफर किया. इसके लिए उन्होंने एक प्रोसेस फॉलो करने को कहा. 

ये भी पढ़ेंः Online Scam पकड़ने में मदद करेगा ये AI टूल, बहुत आसान है यूज करने का तरीका, फ्री है सर्विस

नई नौकरी के लिए तुरंत किया हां

विक्टिम को ज्यादा सैलेरी के लिए नई नौकरी की तलाश थी, ऐसे में उसने नई नौकरी के ऑफर को हां कर दिया. इसके बाद प्रोसेस में आगे बढ़ने से पहले विक्टिम से 100 रुपये की पेमेंट करने को कहा गया, जिसके बाद उसने अपने बैंक अकाउंट से स्कैमर्स को ट्रांसफर भी कर दिए. 

प्रोसेस के बहाने ले ली बैंक डिटेल्स  

इसके बाद साइबर ठगी करने वालों ने नौकरी का प्रोसेस बताकार उससे बैंक डिटेल्स ले ली और फिर बैंक अकाउंट को खाली कर दिया. विक्टिम ने देखा कि उसके अकाउंट से दो अनऑथराज्ड ट्रांजैक्शन हुई, जिसमें उसके 5.46 लाख रुपये अकाउंट से गायब हो गए. इसके बाद उसे पता चला कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है और फिर उस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

ये भी पढ़ेंः टिकट कैंसिल कराना पड़ा भारी, बैंक अकाउंट से कट गए 4 लाख रुपये, कभी ना करें ये गलती

पहले भी आ चुके हैं फर्जी नौकरी वाले केस 

यह पहला मौका नहीं है, जब किसी को फर्जी नौकरी का लालच देकर उसके बैंक से रुपये निकाल लिए गए हों. इससे पहले भी कई फर्जी नौकरी के मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन हम सलाह देते हैं कि इस तरह के स्कैम से सावधान रहें. 

ये भी पढ़ेंः मम्मी-पापा या गर्लफ्रेंड बनकर कर रहे ठगी, लाखों रुपये गंवा रहे हैं लोग, ऐसे बचें

नौकरी देने के बहाने बैंक डिटेल्स पर कब्जा 

ऑनलाइन ठगी करने वाले नौकरी देने का लालच देकर उसे एक प्रोसेस में आगे बढ़ने के लिए कहते हैं. इस प्रोसेस के दौरान ऑनलाइन स्कैमर्स बैंक डिटेल्स पर कब्जा कर लेते हैं. आइए जानते हैं इस तरह से स्कैम से बचने के तरीके. 

  • हमेशा जाने-माने पोर्ट्ल से ही नौकरी के लिए अप्लाई करें. 
  • अनजान ईमेल से एड्रेस से आने वाली ईमेल पर आंख बंद करके भरोसा ना करें. 
  • किसी भी नई कंपनी के अंदर नौकरी के प्रोसेस में आगे बढ़ने से पहले उसका बैकग्राउंड चेक कर लें. 
  • कोई भी बड़ी कंपनी नौकरी के प्रोसेस में रुपये नहीं मांगती है. इसलिए किसी को भी रुपये सेंड ना करें. 
  • फोन कॉल पर नौकरी का ऑफर मिलता है, तो पहले उस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाएं.वेबसाइट पर लिस्टेड नंबर से HR Team को कॉल करके नौकरी के बारे में क्रॉस चेक कर सकते हैं.
Previous article‘Rinku Singh The New Finisher…’, Twitter Reacts As Left-Hand Batter Helps India Reach 185 In 2nd T20 Vs Ireland
Next articleCVC की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here