वायुसेना ने किया गरुड़ कमांडोज को एयरलिफ्ट:असम के जोरहाट में हुआ प्रशिक्षण, हेलिकॉप्टर से रस्सी के सहारे नीचे उतरे गरुड़ कमांडोज

असम के जोरहाट में भारतीय वायुसेना के गरुड़ कमांडो को एयरलिफ्ट किया गया। इस दौरान गरुड़ कमांडो को हेलिकॉप्टर से रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया। इसके साथ ही वायुसेना ने जोरहाट एयरफोर्स स्टेशन पर सुखोई विमान को बेड़े में शामिल किया। स्क्वाड्रन लीडर दीपक गुर्जर ने बताया कि सुखोई-30 किसी भी हवाई लड़ाई के दौरान दुश्मन के विमान से निपटने के लिए सक्षम है।

गरुड़ कमांडो वायुसेना का एक विशेष दल होता है। अत्याधुनिक हथियारों से लैस ये दल किसी भी दुश्मन को पल भर में खत्म करने में सक्षम है।

खबरें और भी हैं…

Previous articleचंद्रयान-3 मिशन की सक्सेस के पीछे 5 साइंटिस्ट:कोई रेलकर्मी का बेटा, किसी ने बचपन में ISRO में नौकरी करने का सपना देखा
Next articleचंद्रयान की कामयाबी में हरियाणा का योगदान:रोहतक की कंपनी में बने थे स्पेयर पार्ट्स, हल्के होने के साथ मजबूत भी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here