ट्रेनिंग छोड़कर जा रहे अग्निवीर, कांग्रेस बोली
  • Hindi News
  • National
  • This Scheme Of Recruitment In The Army Broke The Dreams Of The Youth To Serve The Country.

ट्रेनिंग छोड़कर जा रहे अग्निवीर, कांग्रेस बोली- बुनियाद ही गलत:सेना में भर्ती की इस योजना ने युवाओं के देश सेवा के सपने तोड़ दिए

नई दिल्लीएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस ने सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह हमला उन मीडिया रिपोर्ट के सामने आने के बाद आया है, जिनमें दावा किया गया है कि भारतीय सेना में ‘अग्निवीर’ के रूप में शामिल होने वाले युवा बीच में ही ट्रेनिंग छोड़ रहे हैं।

रमेश ने ट्वीट किया कि पहले सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना युवाओं का सपना होता था। युवाओं के देश सेवा के संकल्प की इज्जत करते हुए उन्हें बेहतर सुविधाएं और नौकरी की सुरक्षा दी जाती थी। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना की बुनियाद ही गलत है। सरकार ने देश की सेवा करने के युवाओं के सपने को चकनाचूर कर दिया है। सरकार ने युवाओं के मन में कई आशंकाएं पैदा की हैं।

50 युवाओं ने छोड़ी ट्रेनिंग
भारतीय सेना में अग्निवीर के पहले बैच की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। अगले महीने ये अग्निवीर सेना की अलग-अलग यूनिट में पहुंच जाएंगे।

दूसरे बैच की ट्रेनिंग भी मार्च से शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ट्रेनिंग कर रहे अग्निवीरों में एक तरफ ऐसे ट्रेनी हैं जिन्हें 30 दिन या इससे ज्यादा की मेडिकल लीव में रहने की वजह से बाहर कर दिया गया है।

वहीं ऐसे युवा भी हैं, जिन्होंने बेहतर मौका मिलने की वजह से ट्रेनिंग छोड़कर सेना को अलविदा कहा है।

सूत्रों के मुताबिक, पहले बैच में ही 50 से ज्यादा युवा ट्रेनिंग बीच में छोड़कर चले गए, क्योंकि उन्हें दूसरी जगह नौकरी का मौका मिल गया।

अभी नहीं है कोई नियम
अग्निवीर की ट्रेनिंग छह महीने की है, जिसके बाद सेना का हिस्सा बन जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक, अग्निवीर भर्ती नियम में अभी तक ऐसा कोई नियम नहीं है कि जो युवा अग्निवीर की ट्रेनिंग बीच में छोड़कर जाते हैं उन्हें क्या रोका जा सकता है।

सेना के एक अधिकारी के मुताबिक, अफसरों की ट्रेनिंग में यह नियम है कि अगर ट्रेनी बीच में छोड़कर जाते हैं तो उनसे तब तक उन पर किया गया खर्चा वसूला जाता है। इसी तरह का विचार अग्निवीर के मामले में भी किया जा रहा है।

इस तरह का नियम होने से वही लोग अग्निवीर भर्ती में आएंगे जो चार साल अग्निवीर बनकर सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं।

Previous articleबागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री विवादों में:सिखों को सनातन धर्म की सेना बताया; SGPC बोली
Next articleस्टालिन ने राज्यपाल को तमिलनाडु के लिए खतरा बताया:कहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here