दिल्ली डबल मर्डर… वेब सीरीज देखकर की प्लानिंग:वकील से भी सलाह ली; दो आरोपी गिरफ्तार, इनमें एक स्क्रिप्ट राइटर
  • Hindi News
  • National
  • Delhi Double Murder Planning Mystery Brothers Kishan And Ankit Arrested In Krishna Nagar

दिल्ली डबल मर्डर… वेब सीरीज देखकर की प्लानिंग:वकील से भी सलाह ली; दो आरोपी गिरफ्तार, इनमें एक स्क्रिप्ट राइटर

नई दिल्ली17 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
यह तस्वीर राजरानी और उनकी बेटी गिन्नी की है। जिनकी 25 मई को हत्या कर दी गई। - Dainik Bhaskar

यह तस्वीर राजरानी और उनकी बेटी गिन्नी की है। जिनकी 25 मई को हत्या कर दी गई।

दिल्ली के कृष्णा नगर में डबल मर्डर के आरोप में पुलिस ने दो चचेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनो भाइयों ने वेब सीरीज देखकर हत्या का प्लान बनाया था। मर्डर से पहले उन्होंने दो वकीलों से इसके बारे में सुझाव भी लिया था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के नाम किशन और अंकित हैं। उन्होंने इस वारदात को ‘मिशन मालामाल’ नाम दिया। वे मर्डर के बाद घर में रखे पैसे लूटकर अमीर बनना चाहते थे। बाद में कॉल डिटेल रिकॉर्ड से आरोपियों की पहचान हुई और वे पकड़े गए।

अंकित सिंगर है। वह स्क्रिप्ट और गाने लिखता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट पर काम भी कर रहा था। वहीं किशन साइंस ग्रेजुएट है और बिहार के कई स्कूलों में पढ़ा चुका है। फिलहाल वह मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर काम करता है।

आरोपी ने कंप्यूटर टीचर बनने का नाटक किया
यह मामला 25 मई का है। जब किशन और अंकित ने कृष्णा नगर के ई ब्लॉक में रहने वाली 73 साल की राजरानी और उनकी 39 साल की बेटी गिन्नी की हत्या कर दी थी।

किशन ने ऑनलाइन ट्यूशन देने वाली एक वेबसाइट पर बतौर ट्यूटर रजिस्ट्रेशन करवाया। जिससे वह राजरानी के संपर्क में आया। राजरानी को अपनी दिव्यांग बेटी गिन्नी के लिए कंप्यूटर टीचर की जरूरत थी।

पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों किशन और अंकित को गिरफ्तार कर लिया है

पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों किशन और अंकित को गिरफ्तार कर लिया है

घर में शुरू किया आना-जाना
किशन ने अपनी बेटी के ट्यूशन के लिए अप्रैल से राजरानी के घर जाना शुरू किया और धीरे-धीरे मां-बेटी का विश्वास हासिल कर लिया।

राजरानी ने किशन को ऑनलाइन पेमेंट देने के लिए अकाउंट डिटेल शेयर की। अकाउंट नंबर मिलने के बाद किशन को पता चला कि उनके बैंक खाते में 50 लाख रुपए से अधिक थे। इससे आरोपियों के मन में लालच जागा और उन्होंने हत्या और लूट का प्लान बनाया।

लक्ष्मी नगर से चाकू खरीदे
किशन ने भाई अंकित के साथ मिलकर वॉट्सऐप पर इस साजिश को मिशन मालामाल नाम दिया। पुलिस के मुताबिक, घटना से एक दिन पहले अंकित असम से दिल्ली आया और अपनी बहन की शादी में शामिल हुआ। फंक्शन से लौटते वक्त उसने लक्ष्मी नगर से चाकू खरीदे। इस बीच राजरानी अपनी बेटी के लिए एक और ट्यूटर की तलाश कर रही थी और किशन ने अंकित को उनसे मिलवाया।

घर में लगा था वीडियो स्क्रीन सिस्टम
महिलाओं ने अपने घर में एक वीडियो स्क्रीन सिस्टम लगाया हुआ था जो CCTV से कनेक्टेड था और उनकी परमिशन के बिना कोई भी घर में इंट्री नहीं कर पाता था। घटना वाले दिन रात करीब 9.50 बजे दोनों आरोपी हमेशा की तरह घर में आराम से इंटर हुए।

चाकू से काट दिया गला
पुलिस का कहना है, आरोपियों में से एक ने गिन्नी से पानी मांगा और जैसे ही वह किचन के अंदर गई, उन्होंने चाकू से राजरानी का गला काट दिया और फिर गिन्नी पर भी इसी तरह से हमला किया। घर में खून बिखर गया और सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने खुद के साथ-साथ घर को भी साफ किया। उन्होंने घर में तोड़फोड़ की और कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

फ्लैट से बदबू आने पर खुला राज
हत्या के एक हफ्ते बाद जब फ्लैट से बदबू आई तो पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो सड़ी-गली अवस्था में शव मिले। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। राजरानी और उनकी बेटी के कॉल डिटेल और कॉल रिकॉर्डिंग से पुलिस को आरोपियों पर शक हुआ।

आरोपियों को पता चला कि पुलिस उनका पीछा कर रही है तो उन्होंने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए। वे बिहार और फिर असम भागने की योजना बना रहे थे, लेकिन पकड़े गए।

यह खबर भी पढ़ें…
दिल्ली मर्डर की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट:नाबालिग के शरीर से बाहर आ गई थीं आंतें, सिर में भी चाकू घोंपा था

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 28 मई को 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चाकू के वार से मृतका की आंते बाहर निकल आईं थी। पढ़ें पूरी खबर…

Previous articleगैंगस्टर लॉरेंस की धमकी भरी कॉल:बुक्की को कहा
Next articleबिहार में गिरे पुल के तार हरियाणा से जुड़े:​​​​​​​पंचकूला की कंपनी के पास ठेका; आएगी जांच टीम, 2022 में भी गिर चुका हिस्सा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here