- Hindi News
- National
- Jammu Kashmir School Hijab Controversy Update; Muslim Students Protest In Srinagar
कर्नाटक के बाद अब श्रीनगर के स्कूल में हिजाब विवाद:मुस्लिम लड़कियों का प्रदर्शन, कहा- हम इसे पहनना नहीं छोड़ेंगे
श्रीनगर14 दिन पहले
- कॉपी लिंक

मामला श्रीनगर के रैनावाड़ी इलाके में स्थित विश्व भारती महिला कॉलेज का है।
कर्नाटक के बाद अब हिजाब विवाद जम्मू-कश्मीर पहुंच गया है। श्रीनगर के रैनावाड़ी इलाके में स्थित विश्व भारती महिला स्कूल की छात्राओं का आरोप है कि उन्हें हिजाब पहनने से रोका जा रहा है।
उनका कहना है कि हिजाब हमारे धर्म का हिस्सा है और इसे हम बिल्कुल नहीं हटाएंगे। जब बाकी के स्कूलों में इसे लगाने की परमिशन है तो हमारे स्कूल में क्यों नहीं? छात्राओं ने स्कूल प्रशासन के इस आदेश के खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया।

मुस्लिम छात्राओं की यह तस्वीर प्रोटेस्ट के दौरान की है। छात्राओं ने कहा कि हिजाब हमारे धर्म का हिस्सा है।
छात्राओं का सवाल- हिजाब पहनने वाली लड़कियों को शिक्षा का अधिकार नहीं?
मुस्लिम छात्राओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि स्कूल प्रशासन इस मुद्दे को धार्मिक बना रहा है। उनकी तरफ से सांप्रदायिक बयान दिए जा रहे हैं।
एक मुस्लिम लड़की ने कहा कि स्कूल प्रशासन कह रहा है कि हम या तो हिजाब को हटाकर आएं या फिर किसी दरगाह में जाएं। लड़कियों का सवाल है कि क्या हिजाब पहनने वाली लड़कियों को शिक्षा का अधिकार नहीं है?

मुस्लिम छात्राओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि स्कूल प्रशासन इस मुद्दे को धार्मिक बना रहा है।
स्कूल प्रशासन की दी गई सफाई को 2 पॉइंट्स में समझें…
1. प्रिंसिपल बोलीं- स्कूल के अंदर चेहरा खुला रखने के लिए कहा गया
स्कूल की प्रिंसिपल मीम रोज शफी ने इस मामले पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कुछ गलतफहमी हुई है। हमारी तरफ से छात्राओं को स्कूल के अंदर चेहरा खुला रखने के लिए कहा गया था, क्योंकि कई लड़कियों का चेहरा पूरी तरह से ढंका होता है। टीचर के लिए छात्र की पहचान करना मुश्किल होता है और कुछ मामलों में कई बच्चे अपनी प्रॉक्सी अटेंडेंस भी लगवा देते हैं। इस वजह से हमने स्कूल के अंदर चेहरा नहीं ढंकने के लिए कहा था।
2. स्कूल के ड्रेस कोड में हिजाब है, उसे पहनकर आएं
प्रिंसिपल ने आगे सफाई देते हुए कहा कि स्कूल का अपना ड्रेस कोड है। इसमें सफेद रंग का हिजाब भी शामिल है, लेकिन कई लड़कियां सफेद हिजाब की जगह ब्लैक या फिर अलग-अलग रंग के डिजाइनर हिजाब पहनकर आती हैं। उन्हें कहा गया था कि अगर हिजाब पहनना ही है तो सफेद रंग का पहनें, जो ड्रेस कोड में शामिल है।
अब सिलसिलेवार पढ़िए कर्नाटक से कैसे शुरू हुआ था हिजाब विवाद
मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने से रोका तो धरने पर बैठीं

कर्नाटक में हिजाब पहनने से रोकने पर कई छात्राएं धरने पर बैठ गई थीं।
कर्नाटक के उडुपी जिले के एक कॉलेज में 31 दिसंबर 2021 को 6 मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने से रोक दिया गया था, जिसके बाद वे धरने पर बैठ गईं। यह विवाद राज्य के बाकी हिस्सों में भी फैल गया। इसके बाद हिंदू संगठनों से जुड़े छात्रों ने बदले में भगवा शॉल पहनकर कॉलेज आना शुरू कर दिया।
इसे लेकर हिंसा हुई तो राज्य सरकार ने स्कूल-कॉलेजों में सभी तरह के धार्मिक पहचान वाले कपड़े पहनने पर रोक लगा दी। कुछ लोगों ने कर्नाटक सरकार के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट ने कॉलेज यूनिफॉर्म को जरूरी बताया।
कर्नाटक का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में

कर्नाटक का हिजाब विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई होने तक राज्य के सभी कॉलेजों को सर्कुलर जारी किया कि सभी धर्म के स्टूडेंट्स यूनिफॉर्म में आएं। बाद में इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच में एकराय नहीं बन सकी। अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच के पास पेंडिंग है।