सूरत2 महीने पहले
- कॉपी लिंक

गृहराज्य मंत्री हर्ष सांघवी को ‘ड्रग्स सांघवी’ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को ‘पूर्व शराब तस्कर’ कहा था।
गुजरात में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को सूरत क्राइम ब्रान्च ने हिरासत में लिया है। इससे पहले सूरत पुलिस ने उनके विवादित बयानों को लेकर दर्ज केस में उन्हें अरेस्ट किया था, लेकिन जमानत पर रिहा कर दिया था। बता दें, पिछले साल सितंबर में इटालिया ने गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी और गुजरात बीजेपी चीफ सीआर पाटिल को लेकर कथित तौर पर अपमानजनक बातें कहीं थीं। इसके बाद उमरा पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था।
इटालिया ने एक वायरल वीडियो में गृहराज्य मंत्री हर्ष सांघवी को ‘ड्रग्स सांघवी’ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को ‘पूर्व शराब तस्कर’ कहा था। एक बीजेपी कार्यकर्ता प्रताप चोडवाडिया ने इटालिया के खिलाफ केस दर्ज कराया था। बाद में इस केस को क्राइम ब्रान्च को सौंप दिया गया था।

पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान गोपाल इटालिया अपने पुराने बयानों को लेकर भी विवादों में रहे थे।
विस चुनावों के दौरान विवादों में रहे थे
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान गोपाल इटालिया अपने पुराने बयानों को लेकर भी विवादों में रहे थे। पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर विवादित बातें कहते हुए भी उनके वीडियो सामने आए थे। इसको लेकर दिल्ली में पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी। भाजपा ने चुनाव के दौरान गढ़वी के बयानों को लेकर ‘आप’ की घेराबंदी की थी। पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली केजरीवाल की पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी।

केजरीवाल को भी कोर्ट का समन
अहमदाबाद की एक अदालत ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आप पार्टी के नेता संजय सिंह को समन जारी किया है। यह समन मानहानि मामले में जारी किया गया है। दरअसल गुजरात यूनिवर्सिटी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि केजरीवाल और संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री के मुद्दे पर यूनिवर्सिटी के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया।