- Hindi News
- National
- AAP, BJP Leaders Engage In Heated Exchange On Social Media, Harish Khurana, GOPAL Italia
नई दिल्ली2 महीने पहले
- कॉपी लिंक

17 अप्रैल को गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी पर टिप्पणी करने के लिए हुई थी। हालांकि कुछ घंटों बाद उन्हें जमानत भी मिल गई।
विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भाषण के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई। बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने केजरीवाल को सिरफिरे मुख्यमंत्री कह दिया।
जवाब में AAP नेता गोपाल इटालिया ने कहा कि अनपढ़ जमात पार्टी को पैसे और नफरत से सीटें मिलीं हैं, वह इस बात से घबरा रही थी कि गुजरात में आप को पांच सीटें और 40 लाख वोट कैसे मिले।
दरअसल, 17 अप्रैल को गुजरात आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी पर टिप्पणी करने के लिए हुई थी। हालांकि कुछ घंटों बाद उन्हें जमानत भी मिल गई।

इसके बाद गोपाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गुजरात में AAP ने बीजेपी के किले में सेंध लगा दी है, इससे बीजेपी बौखला गई है। उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो पार्टी ने ट्विटर पर शेयर किया था।
इस पर बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने ट्विटर पर लिखा- तुम कह रहे हो कि बीजेपी बौखला गई है। अब जरा जनता को यह भी बता दो कि राज्य में बीजेपी ने कितनी सीटें जीती हैं।

गुजरात में बीजेपी को नफरत बेचकर सीटें मिलीं
गोपाल इटालिया ने हरीश के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा-बात ये है की अनपढ़ जमात पार्टी को गुजरात चुनाव में पैसे और नफरत बेचकर अपनी सीट तो मिल गई है लेकिन शिक्षा स्वास्थ के नाम पर भी पांच सीट और 40 लाख वोट कैसे मिल गए इस बात की बौखलाहट है। सारे अनपढ़ इस बात पर बौखलाए है कि ऐसे पढ़ाई लिखाई के नाम पे वोट मिलते रहेंगे तो उनका क्या होगा?

हरीश खुराना केजरीवाल को सिरफिरा CM बताया
इस पर हरीश ने कहा कि कल हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ एक सिरफिरे मुख्यमंत्री ने अपनी खीझ निकालने के लिए, एक 20 मिनट की कहानी सुनाने के लिए दिल्ली कि जनता के करोड़ो रुपए खर्च करके एक दिन का सत्र बुलाया। कही जेल जाने का डर तो नहीं? जवाब में गोपाल ने कहा कि अनपढ़ जमात पार्टी को पैसे और नफरत से सीटें मिलीं हैं, लेकिन वह इस बात से घबरा रही थी कि गुजरात में आप को पांच सीटें और 40 लाख वोट कैसे मिले।
बता दें कि CBI ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया था। एजेंसी का नोटिस मिलने के बाद केजरीवाल ने 18 अप्रैल को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया। CBI ने 17 अप्रैल को दिल्ली सीएम से साढ़े 9 घंटे पूछताछ की। अगले दिन केजरीवाल ने विधानसभा में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने एक बार फिर सरकार पर CBI, ED का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
यही नहीं केजरीवाल ने नाम लिए बिना प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाया। उन्होंने एक काल्पनिक कहानी सुनाते हुए कहा कि एक अशिक्षित शासक की वजह से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है।
इससे जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें…
बिजली सब्सिडी रोकने के आरोपों पर LG की चिट्ठी, केजरीवाल से कहा- आरोप झूठे और अपमानजनक

दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने बिजली सब्सिडी रोकने के आरोपों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। सक्सेना ने लिखा कि ये आरोप झूठे, अपमानजनक और मानहानि वाले हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार सबूत पेश करे। LG ने कहा कि अगर सबूत नहीं दिए तो वे केजरीवाल और AAP नेताओं पर कानूनी कार्रवाई करेंगे। पढ़ें पूरी खबर…
CBI ने केजरीवाल से साढ़े 9 घंटे पूछताछ की, दिल्ली के CM बोले- 56 सवाल पूछे

शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से CBI ने अपने ऑफिस में करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की। वे रविवार सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर एजेंसी के ऑफिस पहुंचे थे। केजरीवाल रात 8.30 बजे एजेंसी ऑफिस से बाहर आए। पढ़ें पूरी खबर…