चीनी में फिनायल मिला देती थी 13 साल की बच्ची:मां फोन यूज नहीं करने देती थी, तो उन्हें मारने की प्लान बनाया
  • Hindi News
  • National
  • Phone Addiction; Ahmedabad 13 year old Girl Plans To Kill Mother | Ahmedabad News
बच्ची को फोन की लत लग गई थी। मां उसे मोबाइल इस्तेमाल नहीं करने देती थी। इसीलिए बच्ची ने मां को मारने का प्लान बनाया। (कॉन्सेप्ट इमेज) - Dainik Bhaskar

बच्ची को फोन की लत लग गई थी। मां उसे मोबाइल इस्तेमाल नहीं करने देती थी। इसीलिए बच्ची ने मां को मारने का प्लान बनाया। (कॉन्सेप्ट इमेज)

अहमदाबाद में एक 13 साल की बच्ची ने अपने मां को मारने के लिए चीनी में फिनायल मिला दिया। वह बाथरूम की फर्श पर भी फिनायल और बाथरूम क्लीनर गिरा देती, जिससे मां फिसलें और उन्हें चोट लगे।

दरअसल, बच्ची को मोबाइल चलाने की लत लग गई थी। ऐसे में जब उसकी मां ने उस फोन देना बंद कर दिया तो वह अपनी मां को मारने की प्लानिंग करने लगी।

मां को चीनी में बदबू महसूस होती थी
अहमदाबाद में रहने वाली 45 साल की कोमल परमार (बदला हुआ नाम) को एक दिन चीनी में अजीब सी बदबू महसूस हुई, इसके बाद उन्होंने चीनी फेंक दी। फिर कई बार कोमल को चीनी के डिब्बे में अजीब सी बदबू महसूस हुई और हर बार उन्हें चीनी फेंकनी पड़ी।

बच्ची बाथरूम की फर्श पर गिराती थी फिनायल
चीनी के डिब्बे के अलावा कोमल को बाथरूम की फर्श पर भी अक्सर कोई चिपचिपी सी चीज पड़ी मिलती। इसके बाद उन्हें किचन और बाथरूम में नजर रखनी शुरू की। निगरानी में उन्हें पता चला कि उनकी 13 साल की बेटी शक्कर में बाथरूम क्लीनर और फिनायल जैसे पदार्थ मिला रही है। यही नहीं वो फिनायल बाथरूम की फर्श पर भी गिरा रही है।

बच्ची के माता-पिता काउंसलिंग के लिए उसे डॉक्टर के पास ले गए। तब पता चला कि बच्ची अपने माता-पिता को मारना चाहती है।

दरअसल, 13 साल की बच्ची को मोबाइल की लत लग गई थी। मां उसे फोन इस्तेमाल करने को नहीं देती थी। इसीलिए वह अपनी मां को नुकसान पहंचाना चाहती थी। बच्ची चीनी में फिनायल मिलाती थी, जिससे चीनी खाने के बाद मां की तबीयत बिगड़ जाए।

काउंसलिंग में बच्ची ने बताया कि वो बाथरूम में फिनायल गिरा देती थी, जिससे उसकी मां बाथरूम में फिसलकर गिर जाएं और उन्हें चोट लगे।

बच्ची को फोन की लत लग गई थी
कोमल ने काउंसर को बताया कि उनकी बेटी पूरी रात फोन इस्तेमाल करती थी। वो दोस्तों से चैट करती थी, सोशल मीडिया पर रील्स देखती थी। वह दिन में अपने कमरे में बंद रहती थी, उसने लोगों से मिलना बंद कर दिया था। ज्यादा फोन चलाने की वजह से उसकी पढ़ाई पर असर हो रहा था।

वह हमारी एकलौती संतान है, इसीलिए बचपन से हम उसकी हर जिद पूरी करते आए हैं। शायद इसी वजह से वह जिद्दी हो गई है।

काउंसलर ने कहा कि जब मां ने बेटी से फोन छीना तो वह हिंसक हो गई। चिल्लाने लगी, जिद करने लगी। इस दौरान मां ने बच्ची को पीटा और कभी मोबाइल न देने की चेतावनी दी।

यह कोई अकेला मामला नहीं है। कोरोना के बाद से ऐसे मामले बढ़ गए हैं। पहले 2020 से पहले हमें दिन में 3-4 कॉल आते थे। अब एक दिन में मामले तीन गुना बढ़ गई है।

Previous articleसाढ़े 8 करोड़ लूट की मास्टरमाइंड फ्रूटी से फंसी:​​​​​​​हेमकुंड साहिब रूट पर पुलिस ने लंगर लगाया, वहां चेहरे से नकाब हटाते ही पकड़ी गई
Next articleLOOK: The NFL’s top safeties, per TD Wire

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here