WBBSE Madhyamik 10th Result 2023 Declared: पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2023 जारी कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने 19 मई 2023 को माध्यमिक (कक्षा 10वीं) का रिजल्ट जारी किया है. पश्चिम बंगाल 10वीं माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2023 में कुल 565428 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. लड़कों के मुकाबले लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. पास हुए लड़कों की संख्या 306253, जबकि 376068 लड़कियां पास हुई हैं. ओवरपास प्रतिशत 86.15% रहा है. देवदत्त मांझी ने 99.57 प्रतिशत के साथ WB माध्यमिक परीक्षा में टॉप किया है.
राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्या बासु (Bratya Basu) ने आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉनफ्रेंस के माध्यम से 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 10वीं बोर्ड टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत, परीक्षा में उपस्थिति आदि की घोषणा की.
WBBSE 10th Result 2023: यहां रोल नंबर दर्ज करके चेक करें नंबर
सम्बंधित ख़बरें
10वीं के स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in के अलावा स्टूडेंट्स आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. हालांकि रिजल्ट चेक करने का लिंक वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे एक्टिव हुआ.
WBBSE 10th Result 2023 Declared LIVE: Check Here
Step to Check WBBSE Madhyamik 10th Result 2023: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर ‘बोर्ड रिजल्ट’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां ‘WB Madhyamik 10th Result 2023’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
Step to Check WBBSE Madhyamik 10th Result 2023: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in, wbresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर ‘WB Madhyamik 10th Result 2023’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बांग्ला में पश्चिम बोर्ड 10वीं माध्यमिक रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
इस साल लगभग लगभग 6,98,628 छात्रों ने WBBSE माध्यमिक 10वीं राज्य बोर्ड परीक्षा दी थी. पिछले साल के मुकाबले परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या में 36.41 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है. 2022 में, 10,98,775 छात्रों ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी.