- Hindi News
- National
- Himachal Pradesh Cloudburst Update Shimla Temple Uttarakhand Monsoon Rainfall Alert | Solan Shimla News

बद्रीनाथ राजमार्ग पर पीपलकोटी के पास भनेरपानी में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ। सड़क का 50 मीटर हिस्सा बह जाने से रास्ता रुक गया। चमोली पुलिस ने बद्रीनाथ जाने वाले वाहनों से पीपलकोटी में ही रुकने की अपील की है।
देश के उत्तरी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से बारिश जारी है। पिछले 48 घंटों में हिमाचल में 55 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को शिमला के शिव मंदिर में लैंडस्लाइड से 25 लोग दब गए थे। रेस्क्यू अभी भी जारी है।
उधर, यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल शिमला-कालका रेलवे लाइन भी समर हिल के पास क्षतिग्रस्त हो गई। लैंडस्लाइड के चलते 50 मीटर लंबा पुल बह गया, जिससे ट्रैक का एक हिस्सा हवा में लटक गया।
राज्य सरकार के मुताबिक, 24 जून को मानसून की शुरुआत से लेकर 14 अगस्त तक हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड के चलते अब तक 7,171 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
अगले 48 घंटों में राज्य में कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। कांगड़ा, मंडी और शिमला के लिए ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में 12 में से 11 जिलों में 857 सड़कें बंद हैं। 4,285 ट्रांसफार्मर और 889 जल आपूर्ति योजनाएं रुकी हुई हैं।
उधर, उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी नदियां उफान पर हैं। लगातार बारिश के कारण देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया।
उत्तराखंड के ऋषिकेश में 13 अगस्त को शेरू नाला का जलस्तर बढ़ने से एक कार पानी में बह गई थी। इसमें एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। हादसे में सभी की मौत हो गई। मंगलवार (15 अगस्त) को कार को पानी से निकाला गया।
अगले 24 घंटे कैसे रहेंगे…

यहां भारी बारिश होगी: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तमिलनाडु।
यहां मध्यम बारिश होगी: झारखंड, मेघालय।

मानसून से जुड़ी तस्वीरें…

उत्तराखंड के ऋषिकेश में 13 अगस्त को शेरू नाला का जलस्तर बढ़ने से एक कार पानी में बह गई थी। इसमें एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। कार को पानी से निकाल लिया गया है।

शिमला के समरहिल में मंदिर लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया। वहीं यूनेस्को की धरोहर में शामिल रेलवे लाइन बह गई।

उत्तरकाशी के टिकोची गांव के पास लैंडस्लाइड हुई।

लगातार बारिश के कारण देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया।
अन्य राज्यों में मौसम का हाल…
मध्यप्रदेश में 18 अगस्त के बाद बारिश के आसार, प्रदेश में ओवरऑल बारिश 4% कम

भोपाल में हल्की बूंदाबांदी का दौर चल रहा है।
मध्यप्रदेश में मानसून ब्रेक होने से पिछले 10 दिनों से तेज बारिश नहीं हुई है। यह ब्रेक अगले 3 दिन और रहेगा। 18 अगस्त के बाद दो सिस्टम के एक्टिव होने का अनुमान है। प्रदेश में अगले 24 घंटे के भीतर कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। खासकर भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है। जबलपुर और ग्वालियर में धूप-छांव वाला मौसम रहने का अनुमान है। पढ़ें पूरी खबर…
छत्तीसगढ़ में आज बरसेंगे बादल, कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है

प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। खासकर सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में झड़ी लगने के आसार हैं। प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की सम्भावना है। एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर…
हिमाचल में 70 घंटे लगातार बारिश, मंडी में 19 लोगों की मौत, कई गाड़ियां बही

हिमाचल में कई जगह बादल फटे। जिससे आए फ्लड के कारण कई घर गिर गए।
हिमाचल में 70 घंटे लगातार बारिश हुई। जिससे प्रदेश में भारी तबाही हुई। 55 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 24 लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका हैं। बीती रात भी प्रदेश में भारी बारिश हुई है। मंडी जिले में सबसे ज्यादा 19 लोगों की जान चली गई है। वहीं शिमला में 16, सोलन में 10, सिरमौर में 4, चंबा, हमीरपुर व कांगड़ा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कांगड़ा में 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 273 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। पढ़ें पूरी खबर…