40Km का माइलेज… एडवांस फीचर्स और बहुत कुछ! तहलका मचाने आ रही हैं ये कारें

इस समय बाजार में माइलेज और फीचर्स की जंग चल रही है. ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां अब ऐसी कारों को पेश करने तैयारी में हैं जो एडवांस तकनीकी से लैस होने के साथ-साथ कम से कम फ्यूल कंज्यूम करें. आने वाले समय में जल्द ही बाजार में कुछ ऐसी ही कारें दस्तक देने वाली हैं जो कि कम कीमत में बेहतर माइलेज के लिए जानी जाएंगी. इसके लिए मारुति सुजुकी से लेकर होंडा जैसे ब्रांड्स तैयारी में लगे हैं. इसमें नई कारों के साथ ही कुछ मौजूदा कारों के फेसलिफ्ट और नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल्स भी हैं जिन्हें अपडेट कर बाजार में उतारा जाएगा. 

Maruti Swift और Dzire: 

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही बाजार में अपनी दो मशहूर कारों Swift और Dzire के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना रही है. ये दोनों कारें अपने सेग्मेंट में पहले से ही काफी मशहूर हैं, अब ख़बर आ रही है कि कंपनी इन दोनों कारों में स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल करेगी, जिससे ये बेहद ही शानदार माइलेज देंगी. 

Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift

इस कार में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. इस इंजन को (Z12E) कोडनेम दिया गया है जो कि मौजूदा K12C इंजन के साथ ही बेचा जाएगा. संभव है कि कंपनी नए हाइब्रिड इंजन को इस कार के हायर वेरिएंट में शामिल करे. ग्रैंड विटारा और हाइराइड देश की चुनिंदा स्ट्रांग हाइब्रिड कारें हैं जो 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, स्विफ्ट और डिजायर अपने छोटे आकार और कम वजन के कारण 35 से 40 किमी/लीटर तक का माइलेज दे सकती हैं. 

Honda Amaze: 

कॉमपैक्ट सेडान सेग्मेंट में होंडा अमेज काफी मशहूर है, कंपनी ने पहली बार इसे साल 2013 में लॉन्च किया था और बीते दस सालों में इसके 5.3 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है. अब इसके थर्ड जेनरेशन मॉडल का इंतजार हो रहा है. ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है. बताया जा रहा है कि, जल्द ही के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को होंडा बाजार में उतारेगी. 

इसे मौजूदा अपडेटेड PF2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, इससे साफ है कि इसके साइज में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. लुक और फीचर्स में कंपनी कुछ बदलाव कर सकती है, लेकिन इसे मौजूदा 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश किया जाएगा.  ये इंजन 90 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Hyundai Exter

Hyundai Exter

Hyundai Exter: 

हुंडई मोटर इंडिया अपने नए मिनी एसयूवी Hyundai Exter को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. बीते कुछ दिनों से कंपनी लगातार इस एसयूवी के तमाम टीजर जारी कर रही है. सब-फोर मीटर सेग्मेंट में ये पहली ऐसी कार होगी जिसमें 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है. इसके अलावा इस एसयूवी में हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स को भी बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है. यानी कि ये सभी फीचर्स आपको हर वेरिएंट में मिलेंगे. 

कंपनी के पोर्टफोलियो की ये सबसे सस्ती एसयूवी होगी. नए टीजर के अनुसार, Hyundai Exter में कंपनी 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने का दावा कर रही है. बताया ये भी जा रहा है कि, इनमें से 26 सेफ्टी फीचर्स ऐसे होंगे जिन्हें कंपनी सभी वेरिएंट्स में दे सकती है. Exter में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है, जो कि आपको ग्रांड आई10 नियॉस, आई20 और वेन्यू जैसे मॉडलों में देखने को मिली है.
 

Previous articleभास्कर अपडेट्स:एक्टर रे स्टीवेन्सन का 58 साल की उम्र में निधन, RRR और कई मार्वल फिल्मों में काम किया
Next articleUPSC में 9वें स्थान पर रही कनिका का फंडा:कैथल में बोलीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here