मोरक्को में सड़क दुर्घटना में 24 लोगों की मौत

मोरक्को की आधिकारिक न्यूज एजेंसी MAP के मुताबिक, यह दुर्घटना उस समय हुई, जब यात्रियों से भरी हुई एक बस अचानक पलट गई. यह बस डेमनाटे जा रही थी. दुर्घटना के बाद बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. 

X

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2023,
  • (अपडेटेड 07 अगस्त 2023, 1:56 AM IST)

मध्य मोरक्को में रविवार को हुई बस दुर्घटना में 24 लोगों की मौत हो गई. यह घटना मोरक्को के अजिलाल प्रांत में हुई, जिसे हाल के सालों में देश की सबसे भायवह दुर्घटनाओं में से एक बताया जा रहा है.

मोरक्को की आधिकारिक न्यूज एजेंसी MAP के मुताबिक, यह दुर्घटना उस समय हुई, जब यात्रियों से भरी हुई एक बस अचानक पलट गई. यह बस डेमनाटे जा रही थी. दुर्घटना के बाद बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. 

बता दें कि पिछले साल अगस्त में कासाब्लैंका में हुई बस दुर्घटना में 23 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले 2015 में एक सेमी ट्रेलर ट्रक और बस की टक्कर हो गई थी, जिसमें 33 लोग मारे गए थे.

Previous articleएक क्लिक में पढ़ें 07 अगस्त, सोमवार की अहम खबरें
Next articleहरियाणा में BJP का क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन:PM मोदी का 7 राज्यों के कार्यकर्ताओं को टास्क, शहरों की बजाए गांव पर करें फोकस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here