अपने दम पर करोड़पति बनी 16 साल की लड़की, लोगों से बोली

एक लड़की महज 16 साल की उम्र में वो कर रही है, जो बड़े बड़े लोग नहीं कर पाते. इतनी कम उम्र में वो करोड़पति बन गई है. उसका नाम इसाबेल बैरेट है. जो टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही वो संगीत की दुनिया में खूब नाम कमा रही हैं. उनका नया गाना ‘बेस्ट फ्रेंड’ आ रहा है. इसाबेल ने पांच साल की उम्र में पहली बार लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. तब वो एक टीवी शो में नजर आई थीं.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इस रिएलिटी टेलीविजन शो में काम करने वाली इसाबेल अन्य कई शो में भी नजर आ चुकी हैं. वो साल 2012 में अमेरिका में अपने दम पर बेहद कम उम्र में अमीर बनने वाले लोगों में शामिल थीं. इसाबेल ने इसके बाद ही कई तरह के बिजनेस करना भी शुरू कर दिया. टेलीविजन की दुनिया में चली किस्मत के चलते उन्होंने इसकी शुरुआत की. और अब वो करीब छह साल के ब्रेक के बाद अपने म्यूजिक के साथ लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. 

ब्रेक के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में लौटीं

इसाबेल का कहना है, ‘मैं संगीत की दुनिया में वापस लौटकर खुश हूं. ऐसा लग रहा है जैसे लंबी यात्रा के बाद घर लौटी हूं. ये सब पॉजिटिव वाइब्स का कमाल है.’ अपने टीवी और म्यूजिक करियर के साथ ही इसाबेल बीते कुछ सालों से मॉडलिंग इंडस्ट्री में भी काम कर रही हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क फैशन वीक में हिस्सा लिया था. मॉडलिंग के अनुभव को वो बेहद खास बताती हैं. उनका कहना है कि उन्हें टैलेंटिड फोटोग्राफर्स और स्टाइलिस्ट के साथ काम करने का मौका मिलता है. इससे वो फैशन के लिए अपने प्यार को तलाश कर पाई हैं. 

आगे और भी प्रोजेक्ट लाएंगी

वह बोलती हैं, ‘मैंने अभी बस शुरुआत ही की है. आगे और भी लाजवाब प्रोजेक्ट्स हैं और मैं उन्हें सबके साथ शेयर करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती. म्यूजिक, फैशन और एडवेंचर्स के लिए तैयार हो जाएं.

Previous articleबीमार पत्नी से मिलने के लिए घर पहुंचे मनीष सिसोदिया:कल कोर्ट ने दी थी परमिशन; तबियत बिगड़ने के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हुईं वाइफ
Next articleछोटे कपड़े पहनकर मंदिर नहीं जा सकेंगी लड़कियां:महानिर्वाणी अखाड़े ने की घोषणा; उत्तराखंड के 3 मंदिरों में लागू होगा फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here