MP: श्योपुर में 14 साल के नाबालिग ने चचेरी बहन को बनाया दरिंदगी का शिकार

मध्यप्रदेश के श्योपुर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक 14 साल के नाबालिग ने रिश्ते में चचेरी बहन लगने वाली 5 साल की मासूम बालिका के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जिले के देहात थाना इलाके के जानपुरा गांव का यह मामला है. बीते 4 जून को एक नाबालिग किशोर ने 5 साल की मासूम बच्ची को घर मे अकेली पाकर उस वक्त ज्यादती का शिकार बना डाला, जब बच्ची की मां मवेशियों के लिए चारा लेने घर से बाहर गई हुई थी और पेशे से ड्राइवर पिता भी बाहर गया हुआ था.

पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को जब मामले की जानकारी हुई तो वे पुलिस के पास गुहार लेकर पहुंचे. लेकिन पारिवारिक मामले को देख पुलिस ने सुस्त रवैया अपना लिया. इसी का फायदा उठा आरोपी के परिजन मामले को दबाने में लग गए. 

हालांकि, पीड़िता की मां ने आरोपी को सजा दिलाने की ठान ली और वह पुलिस अफसरों के पास शुक्रवार को फिर से फरियाद लेकर पहुंची. तब जाकर पुलिस ने आरोपी अपचारी के खिलाफ केस दर्ज किया और बालिका का मेडिकल परीक्षण करवा जांच शुरू की .

श्योपुर एसडीओपी राजू रजक ने बताया कि एक नाबालिग आरोपी ने अपने ही रिश्तेदार की 5 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Previous articleWimbledon 2023: Daniil Medvedev And Matteo Berrettini Cruise Into Third Round
Next article25% तक घटेगा AC चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया:जिन ट्रेनों में पिछले महीने 50% सीटें भरीं उनमें लागू होगी रियायती दर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here