सनी देओल को ₹56 करोड़ के लोन का नोटिस:प्रॉपर्टी भी नीलाम होगी; बैंक ने बकायदा विज्ञापन निकाला

मुंबईएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
सनी देओल की पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म गदर-2 ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। - Dainik Bhaskar

सनी देओल की पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म गदर-2 ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

सिनेमाघरों में धमाल मचा रही फिल्म गदर-2 के हीरो और लोकसभा सांसद सनी देओल के जुहू स्थित सनी विला की नीलामी का नोटिस बैंक ऑफ बड़ौदा ने वापस ले लिया है।

बैंक ने सोमवार को एक खंडन जारी कर कहा है कि यह नोटिस तकनीकी कारणों से वापस लिया जा रहा है।

रविवार को पब्लिश हुए नोटिस के मुताबिक सनी ने 56 करोड़ रुपए लोन लिया था, जिसे चुकाया नहीं। लोन न चुका पाने पर 25 सितंबर को बंगले की नीलामी की तारीख भी दी गई थी।

बैंक ने सनी से लोन रिकवरी के नोटिस का विज्ञापन भी छपवाया था। इसमें सनी के गांरटर के तौर पर पिता धर्मेंद्र का भी नाम लिखा था।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ये नोटिस 19 अगस्त को जारी किया था।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ये नोटिस 19 अगस्त को जारी किया था।

नीलामी के लिए 51.43 करोड़ रुपए मिनिमम अमाउंट
बैंक ने जिस प्रॉपर्टी को अटैच किया है। वह मुंबई के टोनी जुहू इलाके में गांधीग्राम रोड पर है। नीलामी के लिए मिनिमम अमाउंट 51.43 करोड़ रुपए और एडवांस 5.14 करोड़ रुपए तय किए हैं।

सनी विला के अलावा 599.44 वर्ग मीटर की संपत्ति में सनी साउंड्स भी है, जिसके मालिक देओल्स हैं। सनी साउंडस लोन का कॉर्पोरेट गारंटर है, जबकि सनी के पिता एक्टर धर्मेंद्र पर्सनल गारंटर हैं।

न्यूज एजेंसी PTI ने बताया- बैंक के स्पोक्सपर्सन ने कोई अन्य विवरण नहीं दिया है। बैंक के पास अन्य क्या गारंटी है, क्योंकि संपत्ति का मूल्य कर्ज की रकम से कम है, ये भी नहीं बताया है।

निविदा नोटिस में आगे कहा गया है कि 2002 के सरफेसी अधिनियम के प्रावधानों के तहत होने वाली नीलामी को रोकने के लिए देओल्स के पास अभी भी बैंक को बकाया चुकाने का विकल्प है।

गुरदासपुर से सांसद हैं सनी
सनी देओल का ऑफिशियल नाम अजय सिंह देओल है। वह 2019 से पंजाब की गुरदासपुर सीट से भाजपा सांसद हैं। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस नेता सुनील झाकड़ को हराया था। इस सीट से अभिनेता विनोद खन्ना लंबे समय तक सांसद रहे।

सनी की टीम ने कहा- जल्द मामला सुलझा लेंगे
सनी देओल गदर-2 की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं, इसी बीच यह खबर उन्हें परेशान कर सकती है। दैनिक भास्कर ने इस संबंध में सनी देओल की टीम से बात करने की कोशिश की।

पता चला कि एक्टर फिलहाल लंदन में हैं। उनकी टीम से जुड़े एक शख्स ने कहा- वे सभी इस मामले से अवगत हैं, जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा।

400 करोड़ कमाने की तरफ बढ़ रही गदर-2
सनी की फिल्म गदर-2 जबरदस्त कमाई कर रही है। शनिवार को फिल्म ने 31.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 9 दिन में फिल्म की कुल कमाई 336.20 करोड़ रुपए हो गई है। ये आंकड़े अपने आप में ऐतिहासिक हैं। तकरीबन 70 से 80 करोड़ में बनी यह फिल्म अब 400 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है।

गदर-2 ने ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर और सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर दिया है। आज यानी रविवार को गदर-2, टाइगर जिंदा है, पीके और संजू जैसी फिल्मों को बड़े अंतर से पीछे छोड़ देगी। पूरी खबर पढ़ें

बॉर्डर-2 पर अभी कोई अपडेट नहीं, सनी ने कहा- मीडिया में चल रही खबरें गलत
सनी देओल ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। सनी ने कहा कि उन्होंने अभी दूसरी फिल्म साइन नहीं की है। ऐसी खबरें आ रही थीं कि सनी, बॉर्डर के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने डायरेक्टर जेपी दत्ता के साथ हाथ भी मिलाया है।

हालांकि सनी ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है। सनी ने कहा कि मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, वो गलत हैं। सनी ने कहा कि वो जल्द ही एक नई अनाउंसमेंट करेंगे, तब तक आप गदर-2 पर ऐसे ही प्यार बरसाते रहिए।

Previous articleसीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, दूसरे टी20 में ये हो सकती है प्लेइंग-11
Next articleखड़गे ने 39 मेंबर्स की CWC का ऐलान किया:राहुल-सोनिया, प्रियंका शामिल; राजस्थान से सचिन पायलट, MP से दिग्विजय-कमलेश्वर शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here